• img-fluid

    पत्‍नी पर सहवाग का मजेदार कमेंट, कहा- बीवी की लाठी इज परमानेंट

  • January 25, 2021

    नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग मैदान पर जितनी बेखौफ बल्‍लेबाजी के लिए दुनिया भर में विख्‍यात थे उतने ही मशहूर सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्‍प और अनूठे कमेंट को लेकर हैं। वीरू आए दिन सोशल मीडिया पर कमेंट करते रहते हैं, इसी कड़ी में एक बार फिर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पत्‍नी को लेकर दिलचस्‍प टिप्‍पणी की है। दरअसल, सहवाग ने वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर ये टिप्‍पणी की है। वीरेंद्र सहवाग के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

    वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक उम्रदराज व्‍यक्ति एक अन्‍य व्‍यक्ति के साथ झूमकर डांस कर रहा होता है। कुछ देर तक डांस करने के बाद अचानक ही उम्रदराज इंसान डांस छोड़कर भागने लगता है। किसी को कुछ समझ नहीं आता कि वो भागा क्‍यूं। फिर दूसरी तरफ से एक उम्रदराज महिला हाथ में लाठी लेकर आती नजर आती हैं। सहवाग ने इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि ऐज इज टेम्‍परेरी, बीवी की लाठी इज परमानेंट।

    वीरेंद्र सहवाग के इस कमेंट को सोशल मीडिया ने हाथों हाथ लिया और जमकर वायरल किया। दरअसल, क्रिकेट में कहा जाता है कि ऐज इज टेम्‍परेरी, क्‍लास इस परमानेंट। यानी उम्र महज एक नंबर है जबकि क्‍लास स्‍थायी है। इसी में फेरबदल करते हुए सहवाग ने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा कि ऐज इज परमानेंट, बीवी की लाठी इज परमानेंट। वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर चुलबुले कमेंट करते रहते हैं और उनके प्रशंसक उनकी टिप्‍पणियों को काफी पसंद भी करते हैं। सहवाग ने साल 2015 में 20 अक्‍टूबर को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया था।

    Share:

    Whatsapp पर मिलेंगे आय-निवासी प्रमाण पत्र

    Mon Jan 25 , 2021
    भोपाल। आज मुख्यमंत्री लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम के 10 साल पूरे होने पर संभागायुक्त-कलेक्टरों से वीडियो कान्फ्रेंस कर रहे हैं। वहीं व्हाट्सअप नम्बर 7552775227 पर कई सेवाएं निकट भविष्य में मिलने लगेगी। अभी शुरुआत में स्थायी निवासी प्रमाण-पत्र और आय प्रमाण-पत्र व्हाट्सएप पर मिलेगी। वहीं सीएम हेल्पलाइन 181 के जरिए भी इस तरह की सेवाएं उपलब्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved