• img-fluid

    IND vs SL: सहवाग ने श्रीलंकाई दिग्गज को दिया मुंहतोड़ जवाब, टीम इंडिया का उड़ाया था मजाक

  • July 19, 2021

    कोलंबो: भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह गेंदबाजों के छक्के छुड़ाया करते थे, ठीक उसी अंदाज में वह टीम इंडिया (Team India) के आलोचकों को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटते. श्रीलंका (Sri Lanka) को भारतीय टीम (Team India) ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में 7 विकेट से बुरी तरह पीट दिया, जिसके बाद सहवाग ने श्रीलंकाई दिग्गज अर्जुन रणतुंगा को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

    सहवाग ने रणतुंगा को दिया करारा जवाब
    श्रीलंकाई दिग्गज अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का मजाक उड़ाया था. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर जो टीम इंडिया खेल रही है, उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. अर्जुन रणतुंगा ने भारत की युवा खिलाड़यों की टीम का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ऐसी टीम को श्रीलंका के सामने उतारना उनके लिए अपमान जैसा है.

    भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में बुरी तरह हराया
    हालांकि भारत की इसी युवा टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में बुरी तरह हरा दिया. सहवाग ने भारत की जीत के बाद अर्जुन रणतुंगा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि अर्जुन का ऐसा कहना थोड़ा बचपना था. उन्‍हें लगा होगा कि ये भारत की B टीम है, लेकिन भारतीय क्रिकेट की ताकत ऐसी है कि आप कोई भी टीम भेजो, वो B टीम नहीं होगी.

    भारत को मिल रहा IPL का फायदा
    सहवाग ने कहा, ‘ये IPL का फायदा है. हमारे पास काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और हम सभी को एक टीम में नहीं रख सकते. ये टीम बराबर से प्रतिभाशाली है. अर्जुन जिसे भारत की B टीम कह रहे थे, अगर वो इंग्‍लैंड में गए भारत के मौजूदा खिलाड़ियों के खिलाफ खेलें तो, उन्‍हें कुछ मैचों में हरा सकते हैं.’

    श्रीलंका को कहना चाहिए भारत को थैक्यू
    सहवाग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये भारत की B टीम है. श्रीलंकाई बोर्ड को भारतीय बोर्ड का टीम भेजने के लिए धन्‍यवाद देना चाहिए. बीसीसीआई आसानी से कह सकता था, ‘हम उपलब्‍ध नहीं हैं. इस दौरे को कभी और करते हैं. श्रीलंका को आभारी होना चाहिए कि BCCI उसके खिलाड़ियों की आर्थिक मदद कर रहा है. अगर भारतीय टीम वहां नहीं जाती तो श्रीलंका बोर्ड को फंड का नुकसान होता.’

    Share:

    बाहु में टीका लगवाने से लोग बन जाते हैं बाहुबली- नरेंद्र मोदी

    Mon Jul 19 , 2021
    नई दिल्ली । मानसून सत्र (Monsoon session) के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से टीका लगवाने (Getting vaccine) की अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के खिलाफ बाहुबली (Bahubali) बनने का एक तरीका है, आप अपनी बाहों में वैक्सीन लगवाएं। बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद छतरी पकड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved