डेस्क: कहते हैं तजुर्बा अक्सर उम्र के साथ आता है. लेकिन यशस्वी जायसवाल के मामले में ऐसा कतई भी नहीं है. 22 साल उम्र और 25 से भी कम इंटरनेशनल मुकाबले. मगर कद अभी से क्रिकेट के मैदान पर कद बड़े-बड़े बल्लेबाजों से ज्यादा. हैदराबाद की स्पिन फ्रेंडली विकेट हो या बल्लेबाजों के लिए मददगार माने जाने वाली विशाखापट्टनम की पिच, जायसवाल ने बार-बार बताया कि वो क्यों मौजूदा समय के सबसे प्रोमिसिंग यंगस्टर हैं. फॉर्मेट कोई भी हो, सामने टीम कोई भी हो और कितना भी बड़ा गेंदबाज हो, जायसवाल ने हर किसी के घुटने टिकवाए हैं. या फिर ये कह लीजिए कि जायसवाल एक कम्पलीट बल्लेबाज हैं और उनमें हर वो फैक्टर है जो एक सफल बल्लेबाज बनने के लिए चाहिए होता है.
जायसवाल में हर गुण
आईपीएल में 13 गेंदों में 50 मारना हो या टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल विकेटों के ऊपर टिककर 200 के ऊपर गेंद खेलना. छोटी सी उम्र के जायसवाल हर सिचुएशन में ढलने में माहिर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में उतरी तो जायसवाल टीम के किसी भी बल्लेबाज की तुलना में अलग ही रंग में दिखे. जिस पिच पर टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 का स्कोर भी पार नहीं कर पाया, वहां जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को मार-मार 179 रन बना दिए. गौर फरमाने वाली बात ये रही कि वो 90 से ज्यादा ओवर खेलकर नॉट आउट भी लौटे.
2017 में शिखर धवन के ओपनिंग करते हुए शतक (190) मारने के बाद जायसवाल दूसरे ऐसे लेफ्टी बल्लेबाज हैं जिन्होंने ओपनिंग पर सेंचुरी की है. इसके अलावा जायसवाल टेस्ट मैच के पहले सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 2004 के मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन बना दिए थे.
किसी भी टेस्ट के पहले दिन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन: 228 रन- वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान मुल्तान 2004 195 रन- वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2003 192 रन- वसीम जाफर बनाम पाकिस्तान कोलकाता 2007 190 रन- शिखर धवन बनाम श्रीलंका गॉल 2017 180 रन- वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज ग्रोस आइलेट 2006 179 रन- यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड विशाखापट्टनम 2024
हर फॉर्मेट में गजब की एवरेज
यशस्वी जायसवाल हर एक फॉर्मेट में कितने फिट हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी एवरेज 72 की है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने टेस्ट में 50 से ज्यादा की एवरेज से बैटिंग की है. वहीं टी20 में उनका स्ट्राइक रेट ओपन करते हुए 160 से ज्यादा का है. मात्र 26 पारियों में यशस्वी 3 शतक मार चुके हैं. अभी वनडे में उन्हें टेस्ट किया जाना बाकी है. जायसवाल को मौजूदा समय में शुभमन गिल और बाकी कई और युवा बल्लेबाजों से भी ऊपर रेट किया जाता है. इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है.
गिल जोकि ज्यादातर अपना विकेट गेंद को जल्दी खेलने में गंवा देते हैं वहीं जायसवाल गेंद को अपने तक आने देते हैं. वहीं जब बड़ा शॉट खेलने की बात आती है तो जायसवाल कभी भी हाफ शॉट नहीं खेलते और उनकी कोशिश रहती है कि गेंद की पिच तक पहुंचकर पूरा शॉट खेला जाए. यही कारण है कि उनकी हार्ड हिटिंग रेंज भी कई बड़े बल्लेबाजों से अच्छी है. वहीं उनका डिफेंस भी काफी मजबूत है. सीधा सा इशारा इसी ओर है कि जायसवाल एक कम्पलीट बल्लेबाज हैं और वो आने वाले समय में पूरी दुनिया पर राज करते हुए नजर आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved