img-fluid

Sehore पुलिस ने पकड़ा Sex Racket

November 08, 2021

  • भोपाल- बैरागढ़ के हैं सभी आरोपी

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस सीहोर (Sehore) को गत दिवस रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। बस स्टैंड के पीछे एक घर में अवैध रूप से देह व्यापार चल रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी (Superintendent of Police Mayank Awasthi) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव (Additional Superintendent of Police Sameer Yadav) के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार इसमें प्रत्येक कस्टमर से 500 लेकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। हालांकि सीहोर पुलिस ने किसी भी आरोपी का नाम बताने से इंकार कर दिया है। सूचना की तस्दीक कर नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर अर्चना अहीर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया (Police station in-charge Kotwali Nalin Budholia) एवं गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई।


जहां बस स्टैंड के पीछे एक घर में स्थानीय एवं बैरागढ़ भोपाल के 5 महिला और 5 पुरुष कुल 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से देह व्यापार से संबंधित सामान, पुराने गद्दे वह अन्य सामान 10 मोबाइल, नगदी 28710, दो कार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली सीहोर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान की कार्यवाही की जा रही है।

Share:

सुबह-सुबह पुलिस का हर-हर महादेव

Mon Nov 8 , 2021
पुराने अपराधी महादेव अवस्थी के घर पुलिस की रेड हिरासत में बेटे ने उगली पिता के अपराधों की कुडंली जबलपुर। कोतवाली क्षेत्रातंर्गत राजा रसगुल्ला के समीप रहने वाले महादेव अवस्थी पहलवान के घर सोमवार सुबह पुलिस ने रेड मारी, जहां से पुलिस को सूदखोरी के दस्तावेज बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि आरोपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved