img-fluid

Sehore: पंडित प्रदीप मिश्रा आज निकालेंगे 11 किमी लंबी कांवड़ यात्रा, देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे

August 16, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में आज बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (International Storyteller Pandit Pradeep Mishra) द्वारा कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra) निकाली जायेगी. कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे देश से लाखों शिव भक्त (Lakhs of Shiva devotees country) सीहोर पहुंचे हैं. कांवड़ यात्रा के एक दिन पहले राजधानी भोपाल सहित सीहोर जिला मुख्यालय का नजारा कुंभ जैसा नजर आ रहा है. भोपाल और सीहोर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. सीहोर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु खुले आसमान के नीचे रात काट रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 16 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी. कांवड़ यात्रा को लेकर देश भर के शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले ही सीहोर जिला मुख्यालय पर डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आ पहुंचे हैं. श्रद्धालु यहां वहां रात बिताने के लिए ठिकाने की तलाश कर रहे हैं. हालांकि शहरवासियों और ग्रामीणों ने भी अपने-अपने स्तर पर व्यवस्थाएं जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।


11 किमी लंबी निकलेगी कांवड़ यात्रा
बिलेश्वर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि, ‘सीहोर में 16 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंच रहे हैं.’ सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. श्रद्धालु सीवन के जल को कांवड़ में लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में कुबेश्वर धाम पहुंचेंगे. इस दौरान शहर सहित आस पास के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र के साथ सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा 300 से अधिक स्थानों पर स्वागत और पेयजल सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी।

प्रदीप मिश्रा ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिया संदेश
कांवड़ यात्रा को लेकर सभी शिवभक्तों को संदेश देते हुए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, ’16 अगस्त को अद्भुत संयोग पर निकाली जाने वाली भव्य कावड़ यात्रा भक्ति का सैलाब है. अधिक मास की अमावस्या और सावन का जो मिलन हुआ है. यह काफी दिव्य योग है.’ कावड़ यात्रा को लेकर विठलेश सेवा समिति सहित क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी समाज के लोगों ने बैठकों के द्वारा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के नाश्ता, पेयजल आदि की व्यवस्था की है।

जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाऐंगे
मान्यता है कि तमाम कष्ट उठाकर भगवान भोले शंकर की कांवड़ चढ़ाने जाने वाले शिवभक्तों की सेवा करना भी परम पुण्य का काम है. इससे प्रेरित होकर कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाऐंगे. जिससे कांवड़ में शामिल होने वालों का अतिथि सत्कार होगा. कावड़ यात्रा में मुख्य अतिथि पंडित प्रदीप मिश्रा खुद यात्रियों के साथ शामिल होंगे।

‘सावन मास में पूजा करने से होती है धन-धान्य की प्राप्ति’
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार श्रावण के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं. इसलिए इस मास में पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अधिक अमावस्या तिथि पड़ने के कारण पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।

हेलीकॉप्टर से होगी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा
कांवड़ियों के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा संबंधी प्रबंध किए गये हैं. कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का यह क्रम शहर से कुबेरेश्वरधाम तक जारी रहेगा. हेलीकॉप्टर को समिति के द्वारा तैयार किया गया गया है, इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए सभी समाजों के लोग स्वागत करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं।

Share:

ऑस्ट्रेलिया: फ्लाइट में बम होने का झूठा दावा करने पर पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

Wed Aug 16 , 2023
सिडनी (Sydney)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पाकिस्तानी मूल (Pakistani origin Australian man) के एक व्यक्ति को मलयेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट (malaysia airlines flight) में यात्रा के दौरान अपने बैग में बम (Bomb in bag) होने का फर्जी दावा (Fake claim) करना महंगा पड़ गया। सोमवार को फ्लाइट में बम की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved