• img-fluid

    सीहोर में दिल दहलाने वाला हत्याकांड, वृद्धा के पैरों से चांदी के कड़े चुराने पहले की गला दबाकर हत्‍या, फिर काट डाले पैर

  • November 09, 2024

    सीहोर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore district) में दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) के पैरों से चांदी के कड़े (silver bracelets) चुराने के लिए पहले महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की गई, फिर उसके पैरों के पंजे काट दिए गए ताकि कड़े निकाले जा सकें। बाद में शव नाले में फेंककर बदमाश भाग निकले।

    जानकारी के अनुसार मामला आष्टा थाना के गुराडिया रूपचंद गांव का है। बदमाशों ने खेत पर काम कर रही अकेली बुजुर्ग महिला के पैरों से चांदी की कड़ी निकालने के लिए उसके दोनों पैर काट दिए। पुलिस के अनुसार गुराडिया रूपचंद निवासी मोतन बाई पत्नी हमीर सिंह मालवीय (75) प्रतिदिन की तरह शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब अपने खेत पर गई थी। जब वह शाम को 5 बजे तक भी घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। इस दौरान खेत के नजदीक नाले के पास महिला के पैरों कटा शव मिला। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।


    परिजनों के अनुसार महिला के पैरों में चांदी के कड़े भी गायब थी। सूचना मिलने पर आष्टा थाना टीआई रविंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि शव को देखते हुए लग रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पहले बुजुर्ग महिला का गला घोंट कर हत्या की। उसके बाद दोनों पैर कांटे। फिर चांदी के आभूषण कड़ी निकाली। घटना से ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में घर से डेढ़ किलोमीटर दूर महिला का खेत है। शाम करीब 5 बजे तक घर नहीं लौटी, तो बेटा देखने के लिए खेत पर पहुंचा। जब मां नहीं दिखी, खटिया पर मां का चश्मा पड़ा था। बिना चश्मे के मां कहीं नहीं जाती तो उसे चिंता हुई और उसने मां को तलाश करना शुरू कर दिया। खेत के पास में ही नाले में देखा उसे मां की पैर कटी लाश मिली। महिला के चार बेटे हैं।

    Share:

    जो बाइडन का फैसला, यूक्रेन को दिए हथियारों की मरम्मत कराएगा अमेरिका

    Sat Nov 9 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने सत्ता के अंतिम दिनों में बड़ा फैसला लिया है। अमेरिकी प्रशासन ने पेंटागन (Pentagon) की ओर से यूक्रेन को दिए गए हथियारों की मरम्मत और रखरखाव की अमेरिकी रक्षा ठेकेदारों को अनुमति दी है। इसमें शर्त रखी गई है कि हथियारों की मरम्मत करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved