img-fluid

सीहोरः किसानों से ठगी करने वाले दो व्यापारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज  

December 31, 2020
सीहोर। जिले के नसरूल्लागंज क्षेत्र के लगभग 16 कृषकों द्वारा गुरुवार को ठगी के विरूद्ध खातेगांव के दो व्यापारी  पवन पुत्र नारायण खोजा एवं सुरेश पुत्र नारायण खोजा, खोजा ट्रेडर्स निवासी ग्राम रेहटी तहसील खातेगांव जिला देवास के विरूद्ध नसरूल्लागंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 एवं 120-बी अंतर्गत पपकरण दर्ज किया है। 
ग्राम रिछाड़िया के किसान राहुल पुत्र बलराम थारोज ने बताया कि उसने खोजा ट्रेडर्स द्वारा 64 क्विंटल डालर चना, जिसका मूल्य लगभग 44 लाख 80 हजार रुपये, इसके अलावा कृषक योगेश पुत्र गुडमल जाट से 173 क्विंटल मूंग 10 लाख 35 रुपये में खरीदी गई, रामकिशोर पुत्र किशनलाल से 10 क्विंटल मूंग  60 हजार रुपये, रामनिवास पुत्र बलराम निवासी रिछाडिया से 18 क्विंटल मूंग 1,08,000 रुपये, रामकिशोर पुत्र बलरा से 4 क्विंटल मूंग 24,200 रुपये , विनय पुत्र हरीनारायण से 96 क्विंटल डालर चना 6,33,600 रुपये, संदीप पुत्र जगदीश टांडा निवासी डोबा से 13 क्विंटल मूंग 80,000 रुपये, कृषक दीपक पुत्र देवीसिंह निवासी बडनगर से 67 क्विंटल मूंग 4,00,000 रुपये, हेमराज पुत्र छीतर से 49 क्विंटल मूंग 3,92,000 रुपये में खरीदी गई, रामेश्वर पुत्र हीरालाल निवासी पाण्डागांव से 183 क्विंटल सोयाबीन 6,95,400 रुपये, भूपेन्द्र पुत्र रामेश्वर निवासी पाण्डागांव से 75 क्विंटल मूंग 6,00,000, धूमसिंह पुत्र बद्रीप्रसाद मीणा निवासी गूलपुरा से 21 क्विंटल मूंग 1,26,000 रुपये, दीपक बसवाना पुत्र नारायण बसवाना निवासी निम्नागावं से 250 क्विंटल मूंग 15,12,500 रुपये, सूरज पुत्र महेश निवासी निम्नागांव से 44 क्विंटल मूग 2,57,500 रुपये, संतोष पुत्र रेवाराम पटेल से 10 क्विंटल मूंग 60,000 रुपये, कमलेश पुत्र कैलाश निवासी हालियाखेडी से 60 क्विंटल मूंग 2,10,000 रुपये, अशोक पुत्र हरिराम निवासी पाण्डागांव से 55 क्विंटल मूंग 4,29,000 रुपये में खरीदी गई थी, जिसकी कुल राशि लगभग 70,71,100 रुपये होती है।

Share:

जिस तरह टीम के साथी पूरे वर्ष सकारात्मक रहे,उसपर गर्व है : मनप्रीत सिंह

Fri Jan 1 , 2021
नई दिल्ली। वर्ष 2020 भले ही कोरोना वायरस महामारी के लिए जाना जाएगा,लेकिन इस कठिन समय मे भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में शीर्ष तीन अंतरराष्ट्रीय टीमों – बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड को शिकस्त देकर वर्ष 2020 की शुरुआत की। एफआईएच हॉकी प्रो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved