img-fluid

सीहोर : आंधी में कुबरेश्वर धाम के भोजशाला का शेड गिरा, एक महिला की मौत, 20 से अधिक घायल

July 14, 2022

सीहोर। प्रसिद्ध कथावाचक (Famous Narrator) पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में बुधवार की रात भोजशाला का एक शेड श्रद्धालुओं (shed of Bhojshala devotees) के ऊपर गिर गया। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल होने की खबर हैं। घायलों को सीहोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को भोपाल रैफर किया गया है। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को देखने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे हैं।


दरअसल, बुधवार को गुरुपूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित गुरु दीक्षा समारोह में पहुंचे थे। बड़ी संख्या में लोग रात्रि विश्राम के लिए कथास्थल परिसर में रुके हुए थे। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजशाला के शेड के नीचे चले गए, लेकिन इसी दौरान तेज आंधी और बारिश के कारण भोजशाला का शेड गिर गया और श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालुओं को चोट आई हैं, जबकि एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। घायलों को तत्काल सेवा में लगे वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, हादसे में उमा बाई मीना निवासी कन्नौद की मौत हो गई, जबकि ज्योती लोवंशी निवासी भोपाल और श्रद्धा निवासी इंदौर को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। वहीं, राजेंद्र शर्मा मंडी सीहोर, रिमझिम राजेंद्र कुमार आगर, रजनी सिंह विजय सिंह नर्मदापुरम, कुसुम भाटी नोएडा, दीपक पुत्र मनोहर उज्जैन, मुकेश शर्मा सागरमल शर्मा दिल्ली, दीपक सूर्यवंशी सीहोर, अभिषेक राठौर सीहोर, प्रेम सिंह गुप्ता सीहोर घायल हुए हैं। सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद हजारों लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम में दीक्षा लेने के लिए आए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

राष्ट्रपति चुनावः कहां है, विपक्षी एकता?

Thu Jul 14 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी राष्ट्रपति पद चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी। यह अपने आप में एक खबर है, क्योंकि इसका अर्थ यह हुआ कि जिस भाजपा के चलते ठाकरे की सरकार चलती बनी, उसी भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन उन्हें करना पड़ रहा है। वे कहते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved