img-fluid

‘सीमा की टांगें कांप रहीं, और वो काला बैंगन…’, पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने कही ये बड़ी बात

  • April 25, 2025

    डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सीमा हैदर के पति का नया वीडियो सामने आया है. इसमें गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा हैदर, उसके नए पति सचिन मीणा और वकील एपी सिंह को जमकर फटकार लगाई है. गुलाम हैदर ने कहा- सीमा की टांगें अब कांप रही हैं. उसे लग रहा है कि गुलाम हैदर अब थक चुका होगा और उसके खिलाफ कुछ नहीं करेगा. तो उसका ये सोचना गलत है. मैं अपने चारों बच्चों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा.

    गुलाम हैदर का वीडियो ठीक पहलगाम हमले के बाद आया है. दरअसल, पहलगाम अटैक के बाद केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जाएगा. सीमा हैदर भी पाकिस्तानी है. वो मई 2023 में नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आई थी. यहां वो अपने चार बच्चों के साथ आई थी. फिर हिंदुस्तानी बॉयफ्रेंड सचिन मीणा से उसने शादी कर ली. सीमा हैदर को कुछ समय पहले ही बेटी भी हुई है, जो कि सचिन की है.


    ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि सीमा को भी अन्य पाकिस्तानियों की तरह वापस भेजा जाएगा. लेकिन सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा- पहलगाम हमले की जानकारी होने पर सीमा बहुत परेशान और दुखी है, जबकि वह खुद अस्पताल में है. हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करके नेपाल पहुंची थी. नेपाल में सचिन मीणा के साथ शादी की और भारत में भी आकर दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई.

    उन्होंने आगे कहा कि सीमा के सारे दस्तावेज एटीएस, गृह मंत्रालय और भारत सरकार के पास जमा हैं. राष्ट्रपति के यहां याचिका लंबित है. सीमा की जमानत के दौरान अदालत ने जो आदेश दिए थे, उनका पूरी तरह से सीमा पालन कर रही है. उन्हीं आदेशों के तहत सीमा अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रही है. कानून में विश्वास रख रही है. पूरी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार और अदालत के आदेशों का पालन कर रही है. उन्होंने कहा कि सीमा आगे भी इसी तरह से सभी आदेशों का पालन करती रहेगी.

    Share:

    इंदौर में वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी सिंधियों में हडक़म्प

    Fri Apr 25 , 2025
    पाकिस्तान से वीजा के आधार पर आकर इंदौर में रह रहे नागरिक घबराए एडीएम कार्यालय पर लग गई सिंधी समाज जनों की भीड़ इंदौर। कश्मीर (Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादियों (Terrorists) के द्वारा किए गए हमले की घटना के बाद भारत सरकार (Government of India) ने जो कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved