img-fluid

वापस जाने पर सीमा के छलके आंसू , बोंली – पाकिस्‍तान में बच्चियों का बड़े मर्दो से कराते है निकाह

July 24, 2023

नई दिल्‍ली (New dehli) । सीमा हैदर (Seema Haider) ने मीडिया (Media) से बातचीत में पाकिस्तान की कई चौंकाने (startling) वाली बातें बताईं. उसने बताया कि जिस इलाके (areas) से वह ताल्लुक रखती है वहां बच्चियों (baby girls) को महज एक से डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया जाता है. फिर उनका निकाह (nikah) बड़ी उम्र के मर्दों से करवा दिया जाता है. ये भी बताया कि वहां हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन (Change) करवाना आम बात है.


पाकिस्तानी सीमा हैदर ने ATS की पूछताछ के बाद मीडिया से कई बातें शेयर कीं. उसने बताया कि वह कोई जासूस नहीं है. चाहे तो उसका पॉलीग्राफी टेस्ट करवा लें. चाहे उसके बारे में RAW या CBI से जांच करवा लें. वह पुलिस का सहयोग करेगी. अगर वो कहीं भी गलत निकलती है तो उसे चाहे जेल में डाल दिया जाए. लेकिन वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती. इसके पीछे उसने कई कारण बताए.

सीमा ने बताया कि अब उसके बारे में भारत के साथ-साथ पूरे पाकिस्तान में पता है. अगर उसे वापस भेजा जाता है वहां उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला जाएगा. उसने कहा, ”पाकिस्तान के जिस इलाके से मैं ताल्लुक रखती हूं वहां का कल्चर बेहद अजीब है. लड़कियों को फोटो तक नहीं खिंचवाने दी जाती. मैं तो फिर भी मीडिया के जरिए सुर्खियों में आ गई हूं. ऊपर से पाकिस्तान से भारत भागकर आई हूं. हिंदू लड़के से शादी की है. मुझे तो वहां बख्शा ही नहीं जाएगा. मार दिया जाएगा.”

उसने बताया, ”जिस इलाके में मैं रहती हूं वहां लड़कियों को बचपन में ही बेच दिया जाता है. 1 से डेढ़ लाख रुपये तक में लड़कियां बेचकर उनकी बड़ी उम्र के मर्दों से निकाह करवा दिए जाता है.” एक सवाल पर कि क्या आपकी भी ऐसे ही शादी करवाई गई थी? सीमा ने कहा, ”शायद मेरे पिता ने भी हैदर के परिवार वालों को मुझे बेचा हो. मुझे अच्छे से याद नहीं. लेकिन मेरी शादी जबरदस्ती जरूर करवाई गई थी. इतना मुझे पता है.

Share:

Go First की उड़ानें 25 जुलाई तक के लिए रद्द, विमानना कंपनी ने तीन मई से बंद रखी हैं सेवाएं

Mon Jul 24 , 2023
नई दिल्ली। गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें 25 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी हैं। परिचालन कारणों से विमानना कंपनी ने यह फैसला लिया है। दरअसल, आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी ने तीन मई से ही अपनी सभी उड़ाने बंद कर रखी हैं। इससे पहले विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved