img-fluid

सीमा सजदेह ने अपने और सोहेल खान के तलाक पर बोलीं- मैं ईमानदारी से कह रही हूं…

  • April 22, 2025

    मुंबई। नेटफ्लिक्स रिएलिटी वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ एक्ट्रेस सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने अपने और सोहेल खान (Sohail khan) के तलाक पर खुलकर बात की है। बता दें, सलमान खान (Salman khan) के छोटे भाई और सीमा सजदेह का साल 2022 में तलाक हो गया था। सोहेल से अलग होने के बाद अब सीमा, विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं।

    जेनिस सेक्वेरा को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा, “जब आप एक ऐसी शादी में होते हो जहां आप लगातार एक-दूसरे से झगड़ते रहते हो, तो आप अपने बच्चों को अपना 100% नहीं दे पाते हो। ऐसे में बच्चे परेशान हो जाते हैं। जब घर में मां-बाप दिनभर चिड़चिड़ाते रहते हैं तब घर का माहौल भी खराब हो जाता है।”



    सीमा ने आगे कहा, “मैं ईमानदारी से कह रही हूं, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं है। हम इंसान हैं। आप इन सब से मूव ऑन कर जाते हो और यह इस बात पर भी डिपेंड करता है कि यह किस तरह का अफेयर था। अगर आप किसी के साथ होते हुए किसी दूसरे इंसान के बारे में सोच रहे हो, तो यह भी एक तरह का धोखा ही है, लेकिन डील-ब्रेकर यह है कि आप दोनों अपनी लाइफ में कैसे आगे बढ़ रहे हैं। लाइफ छोटी है, इसे जियो और खुश रहो। जिस दिन आप साथ में हंसना बंद कर देते हो उस दिन सबकुछ खत्म हो जाता है।”

    नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ के आखिरी एपिसोड में सीमा ने सबको विक्रम आहूजा के बारे में बताया था। विक्रम आहूजा वो हैं जिनके साथ सीमा की सगाई हुई थी, सोहेल से शादी करने से पहले। आज सीमा, सोहेल से तलाक देने के बाद विक्रम को डेट कर रही हैं।

    Share:

    These 5 names are at the forefront in the race to become Pope, know who will be the next Pope of Christianity?

    Tue Apr 22 , 2025
    New Delhi. Pope Francis, the biggest religious leader of Christianity, has died at the age of 88. The Vatican confirmed his death. The Pope was ill for a long time. He had pneumonia in both lungs. Pope Francis died just a day after Easter Sunday. On Sunday, on the occasion of Easter, he also gave […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved