मुंबई। नेटफ्लिक्स रिएलिटी वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ एक्ट्रेस सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने अपने और सोहेल खान (Sohail khan) के तलाक पर खुलकर बात की है। बता दें, सलमान खान (Salman khan) के छोटे भाई और सीमा सजदेह का साल 2022 में तलाक हो गया था। सोहेल से अलग होने के बाद अब सीमा, विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं।
जेनिस सेक्वेरा को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा, “जब आप एक ऐसी शादी में होते हो जहां आप लगातार एक-दूसरे से झगड़ते रहते हो, तो आप अपने बच्चों को अपना 100% नहीं दे पाते हो। ऐसे में बच्चे परेशान हो जाते हैं। जब घर में मां-बाप दिनभर चिड़चिड़ाते रहते हैं तब घर का माहौल भी खराब हो जाता है।”
नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ के आखिरी एपिसोड में सीमा ने सबको विक्रम आहूजा के बारे में बताया था। विक्रम आहूजा वो हैं जिनके साथ सीमा की सगाई हुई थी, सोहेल से शादी करने से पहले। आज सीमा, सोहेल से तलाक देने के बाद विक्रम को डेट कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved