नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो अपनी वजह से नहीं, बल्कि अपने पहले पति (first husband) की वजह से चर्चा में हैं. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें अपने बच्चों (children) से मिलने की इजाजत दी जाए.
गुलाम हैदर ने एक वीडियो संदेश के जरिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि बच्चों से मिलने की अनुमति दी जाए. दरअसल सीमा 2023 में अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आई थी.
ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी पहचान
सीमा सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है, मई 2023 नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. सीमा जुलाई में तब खबरों में आई जब भारतीय अधिकारियों ने उसे यूपी के ग्रेटर नोएडा इलाके में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया गया था.
सीमा हैदर के बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की मांग
दरअसल, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर की ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से PUBG गेम के जरिए जान पहचान हुई थी. उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और यह दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. इसके बाद सीमा हैदर और सचिन मीणा ने पड़ोसी मुल्क नेपाल के एक होटल में मुलाकात की और वहां पर कई दिन साथ रहे थे.
हैदर लगातार मदद की अपील कर रहा
हैदर ने दावा किया कि वो पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की सहायता से साल 2023 के अंत से अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इस मामले की बीते साल फरवरी में बर्नी ने पुष्टि की थी और कहा था कि हैदर ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया था और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त कराने की अपील की थी.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा था कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया है. वहीं सीमा ने दावा था कि उनके बच्चों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved