नई दिल्ली: पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर (Seema Haider of Pakistan) को वापस उसके मुल्क भेजा जाएगा या नहीं इस पर फैसला आना अभी बाकी है, लेकिन पूरे प्रकरण में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं. ये मामला आज राष्ट्रपति तक भी पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील द्वारा लगाई गई दया याचिका (petition) में मांग की गई है कि सीमा को भारत की नागरिकता (Indian citizenship) दी जाए क्योंकि वो पाकिस्तान में सबकुछ छोड़ कर भारत केवल प्यार की खातिर आई है.
एपी सिंह (AP Singh) ने कहा, सीमा के ऊपर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं. कोई उसे आतंकवादी करार दे रहा है, कोई ISI एजेंट बता रहा है तो कोई घुसपैठिया कह रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वो अपने चार मासूम बच्चों के साथ हिन्दू धर्म (Hindu religion) अपनाने और सचिन के साथ नेपाल में हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के बाद भारत आई है. इसे मानवता और प्रेम के दृष्टिकोण से भी देखना चाहिए.
बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है. वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ भारत में रह रही है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दोनों साथ रह रहे हैं. सीमा कहती है कि वह अपने प्यार के खातिर हिंदू बन चुकी है और शाकाहारी हो गई है. वह अपना पसंदीदा खाना चिकन बिरयानी तक छोड़ दी है. सीमा का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान गई तो उसे मार दिया जाएगा.
सीमा हैदर के मामले पर विदेश मंत्रालय भी नजर बनाया हुआ है. मंत्रालय ने कहा कि सीमा से जुड़े मामले की जांच चल रही है. सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई थी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी है. वह कोर्ट में उपस्थित हुई और उसे जमानत मिल चुकी है. वह जमानत पर बाहर है और मामले की जांच चल रही है.
सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके प्रेमी सचिन को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी. सीमा अपने 4 बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके के एक घर में सचिन के साथ रह रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved