• img-fluid

    हिंदू त्योहारों को लेकर सीमा हैदर का बयान, बोलीं- ‘गर्व महसूस होता है’, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ

  • November 04, 2024

    नोएडा । बीते साल पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने अब हिंदू धर्म (Hindu Religion) अपना लिया है। भारत आने के बाद अपने बयानों को लेकर अकसर वायरल रहने वाली सीमा हैदर ने अब हिंदू त्योहारों (Hindu festivals) के बारे में बयान (Statement) दिया है। सीमा हैदर ने दिवाली के बाद हिंदू त्योहारों पर बात करते हुए कहा कि उन्हें हिंदू धर्म पर गर्व होता है। सीमा हैदर ने कहा कि ये सनातन धर्म की ये खूबसूरती है कि छोटे-छोटे त्योहार आते रहते हैं। हिंदू त्योहारों को लेकर अपनी भावना व्यक्त करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सीमा हैदर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।


    ‘गर्व महसूस होता है’
    सीमा हैदर ने भाई दूज के मौके पर हिंदू धर्म को लेकर बयान देते हुए कहा कि उन्हें गर्व महसूस होता है। सीमा का कहना है कि हिंदू धर्म में छोटे-छोटे त्योहार आते ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां बेटे के लिए, पति के लिए और भी कई तरह के त्योहार हैं। सीमा ने कहा कि वो भारत में दूसरी बार दिवाली मना रही हैं और उन्हें ये त्योहार बहुत अच्छा लगता है। भाई दूज के मौके पर अपने भाई को कलावा बांधने को लेकर सीमा हैदर ने कहा कि उन्हें ऐसे त्योहार बहुत अच्छे लगते हैं और वो पूरे मन से इन त्योहारों को मनाती हैं।

    सीमा हैदर मूलत: पाकिस्तान की रहने वाली हैं और पहले उनका धर्मा इस्लाम था। बाद में सीमा को भारतीय नागरिक सचिन मीणा से प्यार हो गया और वो नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गईं। पाकिस्तान से बिना वीजा के भारत आने के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस दौरान सीमा को लेकर कई विवाद हुए। सीमा हैदर के पति ने भी उनपर काफी गंभीर आरोप लगाए और अपने बच्चों को वापस करने का आग्रह करता हुआ दिखाई दिया। फिलहाल सीमा हैदर अपने भारतीय पति के साथ रह रही हैं और हिंदू त्योहारों पर अकसर उनके बयान सामने आते रहते हैं। हाल ही में बीती दिवाली और भाई दूज के मौके पर भी उनका बयान सामने आया और वायरल हो गया है।

    Share:

    US: राष्ट्रपति चुनाव कल, ट्रंप ने वोटिंग सिस्टम पर जताई नाराजगी, वोटर ID कार्ड अनिवार्य करने की मांग की

    Mon Nov 4 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में कल राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने जा रहे हैं. इस चुनाव में जहां एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए किस्मत आजमाने जा रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस (Kamala Harris) चुनाव जीतकर पहली अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने की तैयारी कर रही हैं. लेकिन चुनाव से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved