img-fluid

सीमा हैदर मामलाः Pak activist ने की हिंदू मंदिरों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग

July 18, 2023

इस्लामाबाद (Islamabad)। एक प्रमुख पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता (Pakistani human rights activist) ने सीमा हैदर जखरानी (Seema Haider Jakhrani) की घटना के जवाब में सिंध प्रांत (Sindh Province) में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की है और सरकार से हिंदू मंदिरों पर हमला (attack on hindu temples) करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई (punitive action) करने का आग्रह किया है।

देश में अल्पसंख्यकों के मुद्दे उठाने वाले पाकिस्तान देरावर इत्तेहाद संगठन के प्रमुख शिव काछी ने कहा कि काशमोर के घौसपुर में रविवार को एक मंदिर पर हमला सिंध में पाकिस्तानी हिंदुओं की अग्निपरीक्षा की शुरुआत प्रतीत होता है।


कुछ डकैतों ने रविवार को सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लांचर से हमला कर दिया था। इससे कुछ दिन पहले काशमोर और घोटकी इलाकों में डकैतों ने सीमा के भारतीय व्यक्ति से ‘प्रेम’ में भारत जाने से जुड़े घटनाक्रम के बदले में हिंदू पूजास्थलों और समुदाय के सदस्यों पर हमले की धमकी दी थी।

चार बच्चों की 30 वर्षीय मां सीमा एक हिंदू युवक के साथ रहने के लिए पिछले दिनों भारत पहुंच गई थी। दोनों की दोस्ती 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी पर खेलते हुए हुई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, वह 22 साल के सचिन मीणा के साथ दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है जहां सचिन किराने की दुकान चलाता है। जहां सीमा को अपने चार बच्चों, जिनकी उम्र सात साल से कम थी, के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, वहीं सचिन को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था।

काछी ने कहा, नदी घाटी वाले इलाकों में छिपकर रहने वाले डकैत रोजाना लाइव वीडियो जारी करके सीमा मामले का बदला लेने के लिए हिंदुओं को मारने, अगवा करने, उनके परिवार की महिलाओं का उत्पीड़न करने तथा उनके पूजास्थलों एव घरों पर हमले करने की धमकी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, सीमा ने जो किया वह गलत है, लेकिन इसका हिंदुओं से क्या लेनादेना है? वह मुस्लिम महिला है जिसने व्यक्तिगत फैसला किया। सिंध में हिंदुओं को निशाना क्यों बनाया जाना चाहिए? काछी ने कहा कि हिंदू कई महीनों से सरकार और अधिकारियों का ध्यान हिंदू लड़कियों के अपहरण, जबरन इस्लाम में धर्मांतरण और बड़े मुस्लिम पुरुषों से शादी कराने के बढ़ते मामलों की ओर आकर्षित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, अब सीमा जखरानी ने जो किया है उससे हर पाकिस्तानी मुसलमान की भावनाएं आहत हुई हैं और हम भी मानते हैं कि वह गलत है, लेकिन हमारी महिलाओं और लड़कियों का क्या? काछी ने कहा कि जब तक सरकार डकैतों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करती, वे हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों पर हमला करते रहेंगे।

Share:

नस्लवाद को लेकर मोईन अली ने माइकल वॉन के बयान को बताया मूर्खतापूर्ण

Tue Jul 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। क्रिकेट में नस्लवाद (Racism in cricket) को लेकर हाल ही एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। जिसमें बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट में रेसिज्म (Racism in England Cricket) की जड़ें बहुत गहरी हैं। नस्लवाद को लेकर चल रही चर्चा के बीच इंग्लिश ऑलीराउंडर मोईन अली ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved