नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस बीच, सोशल मीडिया पर सीमा को लेकर कुछ लोगों ने ऐसे भी आरोप लगाए कि वह पाकिस्तान की एक जासूस है. कुछ लोगों ने तो सीमा को पाकिस्तान के स्लिपर सेल का सदस्य तक बता दिया. इन्हीं आशंकाओं के मद्देनजर यूपी एटीएस ने सीमा से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की है. इस बीच, खबर है कि सीमा हैदर और सचिन की तबीयत बिगड़ गई है. दोनों को घर में ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सीमा और सचिन दोनों को बेचैनी और कमजोरी की शिकायत होने लगी. इस बीच, घरवालों ने इसकी सूचना स्थानीय डॉक्टर को दी. दोनों के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टर ने शरीर में ग्लूकोज चढ़ाने की सलाह दी. हालांकि, दोनों के स्वास्थ्य को लेकर सचिन के घरवालों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वह झूठ नहीं बोल रही : सीमा हैदर
यूपी एटीएस से पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने बताया था कि वह कोई अपने बारे में झूठ नहीं बोल रही है. वह पाकिस्तान की जासूस नहीं है. उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत-गलत चीजें कही जा रही हैं, जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. वहीं, भारतीय सेना से जुड़े लोगों से संपर्क साधने के सवाल पर सीमा ने कहा था कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कभी भी किसी भारतीय को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी और न ही भारतीय सेना के जुड़े लोगों से संपर्क साधा.
शुरू में उसका अकाउंट पब्लिक था: सीमा
सीमा के मुताबिक, उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पांच अकाउंट थे. इनमें से दो अकाउंट उसके बेटे के थे. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थी. उसके सोशल मीडिया पर फ्रेंड भी कम थे. उसने अपना अकाउंट प्राइवेट कर रखा था, मतलब कि उसकी ओर से किए गए पोस्ट को कोई नहीं देख सकता था. सीमा ने बताया कि हाल ही में उसने अपना अकाउंट पब्लिक किया है, तबसे उसे हजारों की संख्या में फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved