img-fluid

सीमा और सचिन का बच्चा भारतीय नागरिक होगा या नहीं? जानें क्या कहता है कानून?

January 03, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan)से चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider came to India)पांचवीं बार मां बनने(Becoming a mother for the fifth time) जा रही है। पिछले साल मई से ही सचिन मीणा(Sachin Meena) के घर में रह रही सीमा हैदर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है। अवैध रूप से भारत में घुसने की वजह से जुलाई में गिरफ्तार की गई सीमा हैदर इस समय जमानत पर है। खुद को सचिन मीणा की पत्नी बताने वाली सीमा हैदर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक चर्चा में है। इस बीच एक और बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि सीमा और सचिन का बच्चा भारतीय नागरिक होगा या नहीं?

भारतीय नागरिकता कानून 1955 के प्रावधानों के मुताबिक भारत में जन्म लेने वाला हर बच्चा भारतीय नागरिक होता है यदि उसके माता-पिता यहां के नागरिक हैं। यदि माता या पिता में से कोई एक विदेशी भी है तो बच्चे को भारतीय नागरिकता हासिल होती है। लेकिन इसके साथ एक ऐसी शर्त है जिसकी वजह से सीमा और सचिन की नई संतान को नागरिकता मिलने पर सस्पेंस है। शर्त यह है कि विदेशी मां या पिता अवैध तारीके से भारत में ना आए हों, बच्चे के जन्म के समय भारत में रहने के लिए उसके पास वैध वीजा और पासपोर्ट हो।


अब चूंकि सीमा हैदर बिना वीजा-पासपोर्ट के अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी, इसलिए उसके होने वाले बच्चे को नागरिकता मिलने पर पेंच फंस गया है। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रुद्र विक्रम सिंह कहते हैं, ‘सीमा और सचिन के बच्चे को भारतीय नागरिकता तब तक नहीं मिल पाएगी जब तक यह सिद्ध नहीं हो जाता कि सीमा वैधानिक तौर पर भारत आई है, अगर सचिन ने उससे नेपाल में शादी भी कर ली तो भी उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती क्योंकि नागरिकता कानून का धारा 3 C (ii) या स्पष्ट तौर कर कहता है कि बच्चे के जन्म के समय माता पिता में से कोई एक भारत का नागरिक होना चाहिए और दूसरा अवैधानिक तौर पर भारत में नहीं रह रहा हो, अगर सीमा वैधानिक तौर पर भारत आई होती और इनकी शादी हो जाती तो ही उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता मिल पाती।’

एक तरफ जहां सचिन मीणा के खिलाफ भारत में अवैध तरीके से घुसने का केस चल रहा है तो दूसरी तरफ उनके वकील एपी सिंह दावा करते रहे हैं कि सीमा हैदर ने भारत में दाखिल होने से पहले नेपाल में सचिन मीणा से शादी कर ली थी। हालांकि, उन्हें अभी यह अदालत में साबित करना बाकी है। दूसरी तरफ एपी सिंह ने ही सीमा हैदर से राष्ट्रपति के सामने नागरिकता के लिए याचिका भी लगवाई। ऐसे में सीमा हैदर की नागरिकता पर फैसला कोर्ट और राष्ट्रपति को लेना है। इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि सीमा और उसके बच्चों का क्या होगा।

Share:

दिल्ली विधानसभा में जीत के लिए RSS करेगी BJP की मदद, अपनाएंगे हरियाणा का फार्मूला, जाने क्या है प्लान?

Fri Jan 3 , 2025
नई दिल्‍ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भाजपा के लिए मजबूत जमीन बनाई थी, जिसकी वजह से पार्टी को दोबारा राज्य की सत्ता मिली। अब यही फॉर्मूला दिल्ली (Delhi) में भी अपनाया जाएगा। आरएसएस ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए समर्थन जुटाने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved