img-fluid

बैतूल में महिलाओं को देख कपड़े उतारने वाले युवक को जलाया – 2 आरोपी हिरासत में

August 08, 2022


बैतूल । मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल में (In Betul) महिलाओं को देखकर (Seeing Women) कपड़े उतारने वाले (Took off his Clothes) युवक (Young Man) को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में (In Case of Burning by Pouring Petrol) पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है (Two Accused have been Taken into Custody) ।


जिले के बीजोदही थाना क्षेत्र के काजली गांव में एक युवक गांव की महिलाओं एवं बच्चियों को देखकर अक्सर अपने कपड़े उतार लेता था और अश्लील हरकतें करता था, जिससे गांव की महिलाएं और बच्च्यिां सहित उनके परिजन खासे परेशान थे। इसी के चलते गांव के ही लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे कमर से नीचे का हिस्सा झुलस गया था।

बीजादेही थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया कि इस मामले में सुदेश कवड़े और कृष्णा उइके को हिरासत में लिया गया और जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि दीपचंद गांव की महिलाओं एवं बच्चियों के सामने अपने कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करता था, जिससे गांव की महिलाओं, बच्चियों सहित ग्रामीण बुरी तरह से परेशान थे। ग्रामीणों द्वारा कई मर्तबा दीपचंद को ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी, लेकिन वह नहीं माना। गुस्से में आकर ग्रामीणों ने दीपचंद के कपड़े उतारे और उस पर थोड़ा सा पेट्रोल छिडककर कमर के निचले हिस्से में आग लगा दी, जिससे वह झुलस गया।

उइके ने बताया कि दोनों आरोपियों पर धारा 294, 324, 506, 34 का मामला दर्ज किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। घायल को डायल 100 की मदद से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Share:

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए शिवसेना सांसद संजय राउत

Mon Aug 8 , 2022
मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए (Were Arrested) शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) को यहां की विशेष पीएमएलए अदालत (Special PMLA Court) ने सोमवार को 14 दिनों की (For 14 Days) न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Sent to Judicial Custody) । वह 22 अगस्त तक जेल में रहेंगे (He […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved