img-fluid

Puneeth Rajkumar की पत्नी-बेटी का ये वीडियो देख आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

October 31, 2021

डेस्क: कन्नड़ फिल्मों (Kannada Films) के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneet Rajkumar) महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसने भी ये खबर सुनी, उन्हें अपनी कानों पर यकीन नहीं, जिसने ये खबरें पढ़ीं, उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं था. मगर आंसूओं का सैलाब हकीकत था.

पुनित के फैंस उनके निधन गम सह नहीं पा रहें. मीडिया की खबरों के मुताबिक, अबतक तीन फैंस ने अपनी हिम्मत खोते हुए मौत को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर ऐसी गमगीन करने वाली तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी आंखों में आंसू छलक जाए.

तस्वीरों और वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि पुनीत राजकुमार (Puneet Rajkumar) की पत्नी अश्विनी (Ashwini) और दोनों बेटियों की हालत बेहद खराब है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. आंसू बहते जा रहे हैं. उन्हें संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है. सिर से पिता का साया उठ जाना, कैसा होता है, यह समझा जा सकता है. अपने हमसफर से बिछड़ जाने का गम, दिवंगत एक्टर की पत्नी के आंखों से बहते आंसूओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.


दिवंगत पुनीत राजकुमार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांतीराव स्टेडियम में रखा गया था. उस वक्त तक अमेरिका में रह रही उनकी लाडली बेटी नहीं आईं थी, मगर जैसे ही वो अपने पिता को ऐसे देखा, उनके आंखों से आंसूओं को सैलाब फूट पड़ा. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे संभालें?

परिवार के साथ-साथ फैंस का भी रो-रो कर बुरा हाल है. एक बुजुर्ग महिला फैन ने रोते हुए कहा, ‘ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मेरा अपना बच्चा चला गया हो’. ऐसा ही हाल दूसरे फैंस का भी हैं. एक फैन ने कहा, ‘भले ही उनका शरीर न रहा हो, मगर वो अपनी फिल्मों से हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे’.

पुनीत राजकुमार (Puneet Rajkumar) को 29 अक्टूबर को सुबह जिम में सीने में दर्द हुआ और उन्हें फौरन बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में ले जाया गया. फिर दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे उनका निधन हो गया. पुनित राजकुमार को उनके पिता डॉक्टर राजकुमार की कब्र पास ही दफनाया गया. उन्होंने अपने पिता की तरह ही अपनी आंखे दान करने का संकल्प लिया था. एक्टर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

गौरतलब है कि पुनीत राजकुमार इस वक्त फिल्म ‘जेम्स’ की शूटिंग कर रहे थे. साथ ही उनका अपनी आने वाली फिल्म ‘दायित्व’ की भी शूटिंग का प्लान था. इतना ही नहीं, वो संतोष आनंदराम के साथ भी एक बड़े प्रोजक्ट भी काम करने वाले थे.

Share:

इस बार धनतेरस पर सिर्फ 1 रुपये में खरीदें सोना, जानिए क्या है तरीका

Sun Oct 31 , 2021
नई दिल्ली: इस दिवाली (Diwali 2021) और धनतेरस (Dhanteras 2021) पर आपको सोना खरीदने के लिए हजारों रुपये की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 1 रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं. इस बार दिवाली पर अपने बजट के हिसाब से गोल्ड खरीद सकते हैं. सोने की कीमत चाहें 50,000 हो या फिर 48,000 लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved