इंदौर। एक राहगीर की सतर्कता से कल लापरवाह वाहन चालक और बस दोनों पर कार्रवाई हो गई। बस का चालक नशे में था और लहराते हुए बस चला रहा था, जिसकी सूचना एक आम नागरिक ने यातायात पुलिस को दी थी। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। यात्रियों ने भी चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक बस चलाने की शिकायत की।
यातायात पुलिस ने जब्त की राहुल ट्रेवल्स की बस
एमआर-10 पर यातायात प्रबंधन का काम देख रहे सूबेदार ब्रजराज अजनार और आरक्षक सुनील नायक को कुछ लोगों ने सूचना दी कि राहुल ट्रेवल्स की बस (एमपी 09-एफए-5915) का चालक बस तेज गति से लहराते हुए चला रहा है। सूचना पर बस रोककर चालक को ब्रिथ एनालाइजर से चैक किया गया तो वो नशे में मिला। साथ ही बस का फिटनेस और परमिट भी यातायात पुलिस को नहीं दिखा पाया।
वाहन चालक पर कार्रवाई के साथ ही बस को जब्त कर यातायात थाना लाया गया। उल्लेखनीय है कि यातायात के सभी सूबेदारों और अन्य अधिकारियों को ब्रिथ एनालाइजर दिए गए हैं। डीसीपी यातायात महेशचंद जैन के निर्देश हैं कि कोई भी वाहन चालक नशे में वाहन चलाकर आम नागरिकों का जीवन खतरे में डाल रहा हो, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
कल फिर हटाए भुट्टे वाले
कल एक बार फिर यातायात पुलिस ने लवकुश चौराहे पर यातायात बाधित कर रहे भुट्टे वालों को हटाया। ये भुट्टे वाले हटाने के बावजूद अपनी रोजी-रोटी के लिए दोबारा आ जाते हैं, लेकिन मेट्रो के काम के कारण यहां यातायात बाधित होने के चलते कल शाम यातायात पुलिस ने एक बार फिर इन भुट्टे वालों को हटाया। कुछ दिन पहले ही इन्हें सर्विस रोड पर लगवाया था, लेकिन ये स्थिति फिर निर्मित हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved