• img-fluid

    फिल्म ‘पठान’ की सफलता देख Swara Bhaskar ने किया ट्वीट

  • February 23, 2023

    मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ Pathan) 25 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म के चौथे सप्ताह में भी ‘पठान’ (Pathan) का बॉक्स ऑफिस दबदबा (box office dominance) कायम है। महज एक महीने में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड (film worldwide) 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस फिल्म के सफल प्रदर्शन के बाद ट्वीट किया है।



    फिल्म ‘पठान’ बेशरम रंग गाने की वजह से विवादों में घिरी थी। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहन कर रोमांस की थी। इस फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की गई थी। इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। चौथे सप्ताह में भी ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने घरेलू स्तर पर 623 करोड़ और दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये कमाने के बाद फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ ने ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है, ‘पठान की दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई।’ यशराज फिल्म्स के इस ट्वीट को स्वरा भास्कर ने रीट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए स्वरा भास्कर ने ‘पठान’ की सफलता के लिए टीम को बधाई दी है। साथ ही स्वरा ने बॉयकॉट गैंग पर भी निशाना साधा है।

    स्वरा ने ट्वीट में कहा, ‘बायकॉट गैंग, हग्गा, बॉलीवुड के जेम्स और बाकी सभी को बधाई हो।’ स्वरा द्वारा ‘पठान’ को लेकर किया गया यह ट्वीट इस समय चर्चा में है।

    Share:

    Alia Bhatt के सपोर्ट में उतरी Anushka Sharma

    Thu Feb 23 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। कहा जाता है कि एक महिला की सबसे सुरक्षित जगह उसका घर होता है। लेकिन आपको यह जानकर कैसा लगेगा कि कोई आपको चुपके से देख रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ। आलिया अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी थीं, तभी पपराजी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved