img-fluid

लड़कों की पूरी-भाजी बांटने की स्पीड देख लोग बोले, भंडारा करने की डिग्री है क्या

November 23, 2024

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के सुपर-फास्ट गति से भंडारे (Super Fast Bhandare) के दौरान लोगों को भोजन परोसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में चार लोग एक लंबी कतार में बैठे लोगों को खाना परोसते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सभी पुरुष लाल शर्ट और काले पैंट में पहने हुए हैं और बेहद तेजी से काम कर रहे हैं। पहले शख्स ने कागज की प्लेटें रखीं, दूसरे ने कप फेंके, तीसरे ने कटोरे फेंके और चौथे ने प्लेट पर खाना परोसा, यह सब केवल कुछ सेकंड्स में ही होता है। सभी चीजें सटीक तौर पर प्लेट पर गिर रही थीं।



इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई ने खाना परोसने वालों की तेजी और सटीकता की सराहना की और उनकी क्षमता को पेशेवर स्तर का बताया। एक यूजर ने लिखा, “यह तो बहुत ही प्रोफेशलन है, मैं हैरान हूं।” वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “अब इन्हें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को ट्रेनिंग देनी चाहिए।”


कुछ नहीं कह सकता
कई यूजर्स ने सर्विंग की तकनीक की तारीफ करते हुए इसे खास कौशल बताया, जबकि कुछ ने मजाक में यह भी कहा कि उन्हें इस काम में प्रशिक्षण के लिए विशेष डिग्रियां मिलनी चाहिए।

हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की आलोचना भी की है। उनका कहना था कि जो लोग भोजन और अन्य सामग्री को लोगों की ओर बहुत तेजी से फेंकते हैं, यह एक अपमानजनक तरीका है। एक यूजर ने टिप्पणी की, “अगर आप मेहमानों का सम्मान नहीं कर सकते तो उन्हें बुलाना ही नहीं चाहिए। और अगर आप सम्मान करना नहीं जानते तो मेजबानी करने की कोशिश न करें।”

Share:

अब शादी के साथ मिलेगी नौकरी भी, इस मैट्रिमोनी साइट ने शुरू की सर्विस

Sat Nov 23 , 2024
डेस्क: भारत (India) में दो मुद्दे सबसे बड़े हैं, पहला है नौकरी (Job) और दूसरा है शादी (Marriage). ये दोनों ही आसानी से नहीं पूरे होते हैं. किसी को नौकरी नहीं मिलती है तो किसी की शादी नहीं होती है. इसी बात को ध्यान में रखकर दो दशक पहले मैट्रिमोनी डॉट कॉम की शुरुआत हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved