नागदा। समय से पूर्व भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद उभरे विरोध के स्वर को देखते हुवे कांग्रेस में ऐसा ना हो रणनीति के अनुसार सूची अंतिम समय में जारी की जा रही है। नामांकन का आज अंतिम दिन था, समय निकलने के बाद देर शाम कांग्रेस ने आपने प्रत्याशी घोषित किए वो भी 36 में से सिर्फ 14। कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि अंतिम समय पर घोषणा के चलते विरोध के लिए समय ही नहीं मिल सकेगा और डेमेज कंट्रोल आसानी से कर लिया जाएगा।
ये है कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी
दिशा-निर्देशों का नहीं हुआ पालन
भाजपा पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस प्रत्याशी घोषणा के बाद खुद घिरती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जारी निर्देश जिसके तहत वार्ड वासी और उसी मतदाता सूची में नाम होने पर ही उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही थी। कौशल्या देवी जिन्हें वार्ड क्रमांक 28 से उम्मीदवार बनाया गया है वो न तो वार्डवासी है और न ही इस वार्ड की मतदाता। इसी प्रकार जि़ला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी भी न तो वार्ड 19 के मतदाता ना ही वहाँ के निवासी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved