नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) किसी ना किस वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब करीना (Kareena Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी के सामने अपना चेहरा छिपाती दिख रही हैं. इस दौरान करीना (Kareena Kapoor) के साथ बहन करिश्मा कपूर और दोस्त अमृता अरोड़ा भी नजर आईं. वीडियो पर फैंस कमेंट कर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने ऐसा क्यों किया.
पैपराजी को देख छिपाया चेहरा
करण जौहर (Karan Johar) ने बुधवार को अपने बांद्रा वाले घर पर हाउस पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में शामिल होने के लिए करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और माहीप कपूर जैसी सेलेब्स पहुंची. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना (Kareena Kapoor) कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू किया तो वह हंसते हुए ब्लैक स्वेटशर्ट से अपने चेहरे को छिपाने लगती हैं. यह देखकर बगल में बैठी करिश्मा की हंसी छूट जाती है. दरअसल, उन्होंने पैपराजी के सामने मस्ती करते हुए अपने चेहरे को छिपाया है.
View this post on Instagram
इस फिल्म की रिलीज को 20 साल हुए पूरे
इस दौरान करीना (Kareena Kapoor) के स्वेटशर्ट पर ‘जिम क्लास टुडे’ लिखा हुआ नजर आया, जो उनकी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से लिया गया है. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को 20 साल पूरे हो चुके हैं और इसी खुशी में करण जौहर ने अपने घर पर के3जी थीम पर पार्टी रखी थी. करण जौहर (Karan Johar) के घर के बाहर करीना ब्लैक टॉप और ब्लैक पैंट पहने हुए दिखाई दीं. वहीं करिश्मा ने ब्लैक आउटफिट और अमृता ऑरेंज कलर की जैकेट में नजर आईं.
आमिर संग फिल्म में नजर आएंगी करीना
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आएंगी. यह हॉलीवुड फिल्म ‘द फोरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved