हैदराबाद (Hyderabad)। पिछले दो दिनों से देशभर में नए हिट एंड रन कानून (A hit and run law) के विरोध में बस और ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल (truck operators strike) का असर तेलंगाना में भी देखने को मिला। हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच हैदराबाद के एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख हर कोई हैरान है। ये वीडियो जोमोटे के डिलीवरी बॉय का है। इस वीडियो में जोमोटा का डिलीवरी बॉय घोड़े पर ऑर्डर डिलीवर करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी बॉय की बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था। जिसके बाद उसने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और एक घोड़े पर ऑर्डर डिलीवर करने के लिए निकल पड़ा।
बता दें कि ये वीडियो तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा का है। वीडियो में एक युवक घोड़े पर दिखाई दे रहा है। युवक ने जोमेटो की टीशर्ट और पीठ पर जोमेटा का डिलीवरी बैग लिया हुआ है। वहीं इस युवक को घोड़े पर ऑर्डर डिलीवरी करने जाते देख लोग इसकी वीडियो बनाने लगे। घोड़े पर सवार होकर पहुंचे इस युवक सड़कों पर लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए देखा गया। वीडियो में डिलीवरी बॉय को एक राहगीर से बात करते हुए सुना जा सकता है कि पंपों पर पेट्रोल खत्म होने के बाद उसने भोजन देने के लिए घोड़े पर आने का विकल्प चुना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved