नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अब भी जारी है। तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका तथा डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैक्सीन (Vaccine) का तीसरा डोज (Third Dose) लगाने पर विचार किया जा रहा है। नीति आयोग के सदस्य ने डॉ. वीके पाल (Dr. VK Paul) ने बताया कि इस संबंध में वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं।
डॉ. पाल (Dr. VK Paul) ने कहा कि हम देशवासियों को बूस्टर खुराक देने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। फिलहाल वैज्ञानिक (Scientist) अध्ययन कर रहे हैं। कई देशों ने दो वैक्सीन (Vaccine) लगाने के बावजूद बूस्टर का तीसरा डोज देना शुरू कर दिया है। तीसरे डोज के लिए ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें या तो गंभीर बीमारी या टीका लगवाए 6 माह से अधिक का समय बीत चुका है। बूस्टर डोज (Booster Dose) शरीर के अंदर तुरंत इम्यून सिस्टम को एक्टिव कर देता है।
वैक्सीन की मिक्सिंग को मंजूरी
ड्रग्स कंट्रोलर ने को-वैक्सीन (Covacine) और कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की मिक्सिंग पर स्टडी के लिए मंजूरी दे दी है। यह स्टडी वैल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को मिली है। कॉलेज में चौथे फेज का क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा। 300 वॉलिंटियर्स पर मिक्सिंग डोज का ट्रायल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved