• img-fluid

    घटना की विभीषिका देखकर आर्मी को जल्दी बुला लेते तो कई लोग आज जिंदा होते

  • March 31, 2023

    इंदौर (Indore)। कल जब हादसा हुआ, तब मंदिर खचाखच भरा हुआ था। आधे घंटे तक तो लोग बदहवास होकर इधर-उधर होते रहे और बावड़ी से चीख-पुकारें निकलती रहीं। पहले पुलिस पहुंची और उसके बाद दूसरे बचाव दल पहुंचे। अगर वहां पहुंचने वाले घटना की विभीषिका का अंदाजा लगा लेते और वरिष्ठ अधिकारियों को सही जानकारी दे देते तो आर्मी को जल्दी बुला लिया जाता और कई जानें बच सकती थीं।

    बावड़ी हादसे में जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसकी भी जांच की जाएगी और मामला धीरे-धीरे ठंडा हो जाएगा, लेकिन इस मामले में वहां पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही भी कही जाएगी। जैसे ही हादसा हुआ, वैसे ही वहां पहुंचे पुलिसकर्मी पहले तो कुछ समझ नहीं पाए और जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तो लोग पानी में डूबने लगे थे।


    कुछ पुलिसकर्मियों ने आसपास से रस्से बुलाकर पानी में डाले, पर कुछ रस्से छोटे पड़ गए तो कई लोग उसके सहारे वापस नहीं आए। वहीं सीढिय़ां भी बुलवाई गईं, पर वे भी नाकाफी साबित हुईं। एक तरह से एनडीआरएफ की टीम भी छोटी सी बावड़ी में बराबर रेस्क्यू ऑपरेशन ठीक से चला नहीं पा रही थी। अगर समय रहते आर्मी को बुला लिया जाता तो वे तत्काल निर्णय ले लेते और काफी जानें बच सकती थीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पानी में गिरने के बाद भी कई लोग 2 से 3 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते रहे। आर्मी ने केवल रात में शव निकालने का काम किया। यदि दोपहर में ही आर्मी को बुला लिया जाता तो कई जानें बच सकती थीं।

    Share:

    रातभर मोर्चा संभाले रहे विधायक विजयवर्गीय

    Fri Mar 31 , 2023
    अभी भी एक लापता, उसके लिए डटे इंदौर (Indore)। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में विधायक आकाश विजयवर्गीय थे। चूंकि उनके क्षेत्र का मामला था, इसलिए वे अपने साथ क्षेत्रीय पार्षदों को लेकर पहुंच गए और रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे। यही नहीं, रातभर विजयवर्गीय और कई भाजपा कार्यकर्ता स्नेहनगर में कलेक्टर के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved