इंदौर। कल इंदौर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विद्यार्थियों और लोगों का जोश देखकर बोला कि इंदौर वालों से वास्तव में सीखना चाहिए। इंदौर ने जिस तरह से स्वच्छता में अपना नाम कमाया है अब हरियाली में भी नंबर वन होगा। बिरला ने अपनी मां के नाम भी अटल वन में एक पेड़ लगाया। बिरला ने कहा कि जिस तरह से इंदौर ने यह जवाबदारी हाथ में ली है, उससे निश्चित ही देश के दूसरे राज्यों को भी एक प्रेरणा मिलेगी। पौधारोपण में सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे। अब 14 जुलाई को होने वाले 11 लाख पौधारोपण की तैयारियां भी तेज हो गई हैं, जिसमें मुख्य अतिथि के बतौर गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं।
बिरला से बोले सेन समाज के लोग…घोषणाएं तो खूब हुईं, लेकिन पालन नहीं
कल रविन्द्रनाट्य गृह में सेन समाज ने भी बिरला के नागरिक अभिनंदन में भाग लिया और हाथोंहाथ मंच पर ही बिरला को कई मांगों का एक ज्ञापन भी थमा दिया, जिसमें पूर्व सरकार के मुखिया द्वारा किए गए वादों की जानकारी थी। इंदौर बारबर एसोसिएशन एवं सेन समाज के सुभाष वर्मा, राजेश सेन, लक्ष्मण सेन आदि ने सेनजी की प्रतिमा और प्रतीक चिन्ह देखकर बिरला का सम्मान किया। वहीं उन्होंने दोहराया कि समाज को अजा जाति में शामिल करने की घोषणा की गई थी जो आज तक पूरी नहीं हुई। वहीं प्रदेश शासन में कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू कर आरक्षण दें, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा सेन समाज के हित को लेकर जितने भी घोषणाएं की गई है, उन्हें अमल में लाया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved