img-fluid

खाली कुर्सी देख बोले पूर्व विधायक जैन… बस्की नहीं हो तो नहीं करना चाहिए कार्यक्रम

March 20, 2023

  • आरिफ मसूद, शशांक भार्गव भी नहीं आए… विधानसभा में कैसे एक जुट होगी कांग्रेस

सिरोंज। नगर में आयोजित अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला स्तरीय सदभावना सम्मेलन में मंच पर बैठे लगभग 36 कांग्रेस नेता नीचे बिछी खाली कुर्सीयों को भरने कार्यकर्ताओं की राह ताकते रहें परंतु अल्पसंख्यक काग्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम के संबोधन तक नाम मात्र कार्यकर्ता ही उन कुर्सीयों को भरपाए जिला स्तरीय इस सम्मेलन में कांग्रेस 200 कार्यक्रर्ताओं को भी जुटाने में सफल नहीं हो सकी जबकि आगामी 7 माह में विधानसभा चुनाव सर पर है।

बस्की नही हो तो नही करना चाहिए कार्यक्रम
स्थानीय वलेजा पेट्रोलपंप से शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बाद दोपहर दो बजें से सुहाग गार्डन में आयोजित कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का जिला स्तरीय सदभावना सम्मेलन में खाली कुर्सीयों ओर बहुत कम कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए पूर्व जिला काग्रेंस अध्यक्ष निषंक जैन ने नाराजगी जताई यहंा तक की यह तक कह डाला की बस्की नही है तो नही करना चाहिए मैं बहुत देर से गुस्से को पी रहा था पर निकल गया आपकी पोजिषन के साथ सबकी पोजिषन खराब होती है आइंदा से इसका ध्यान रखे । गौरतलब है कि सम्मेलन में लगभग 36 लोगो को मंच पर बैठाने के बाद अंत तक कुर्सीया खाली पड़ी रही। कुछ कार्यकर्ता बीच ग्रांउण्ड में दिखे तो कुछ बाहर इस दौरान मंच से कुर्सीयों तक गुटबाजी देखी गई।

आरिफ अकील का फोटो न लगाने के सवाल
मंच पर लगे जिला अल्पसंख्कय कांग्रेस अध्यक्ष के बैनर में प्रदेष के अल्पसंख्यक मुस्लिम नेता आरिफ अकील का फोटो न लगाने के सवाल पर प्रदेष अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शेख अलीम ने कहा कि जिसको जिससे ज्यादा मोहब्बत होती है रिलेषन ज्यादा होते है उसका फोटो लगा देता है।


अल्पसंख्यकों की समस्याए नही बता सकें प्रदेष अध्यक्ष
मीडिया से रूबारू होते हुए मीडिया के सवाल की अल्पसंख्यकों की मुख्य समस्याएं क्या है इस पर प्रदेष अध्यक्ष शेख अलीम गोल माल जवाब देते नजर आए इस दौरान उनका बचाव अल्पंसख्यक कॉरडिनेटर नसीम करते नजर आए जिन्होने अल्पसंख्कों की वक्फ, षिक्षा, आदि समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान मीडिया के सवालों के आधे अधूरे ही जवाब देकर कुर्सी से उठकर चले गए । वहीं जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अंसार मंसूरी भी अपना संबोधन नही दे सकें। ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष जुनैद ने मंचसीन अथितिओं का स्वागत किया इस दौरान कुरवाई से आए आबिद खांन आदि ने कंाग्रेस के नेताओं को आइना दिखाते हुए इस सदभावना सम्मेलन की जरूरत न होना बताया और कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही साथ ही कंाग्रेस को धोखा देने वालों को बाहर करने की मंाग की सम्मेलन में कंाग्रेस जिला प्रभारी दीपज चंद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिलकारी, केसर खांन, डा. सुभान गौरी, विनोद सेन, जय नारायण जोशी, सहित कई नेता मौजूद रहें ।

ब्लॉक अध्यक्ष ने किया पैदल मार्च
इससे पहले ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता बलेज पेट्रोल पंप से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर पैदल मार्च करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे जिसमें भी चंद कार्यकर्ता ही शामिल थे।

गुटबाजी गई देखी
वही सदभावना सम्मेलन में सिरोंज नगर पालिका में कांग्रेस के दो अल्पसंख्यक पार्षद भी नजर नही आए ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुटबाजी अभी भी कांग्रेस में खत्म नही हो रही है भले ही सर पर चुनाव क्यों न हो कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में एकता की कमी दिखी अल्प संख्यक कांग्रेस के द्वारा जिला स्तरीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें लोगों को बैठने के लिए लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी हुई है जबकि विधानसभा चुनाव में चंद महीने ही बचे हुए ऐसी स्थिति में इस तरह के हालात में देखने को मिलेंगे तो क्या कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को टक्कर दे पाएगी या नहीं दूसरी ओर जिन अतिथियों के मुख्य रूप से आने का अनाउंसमेंट व प्रचार-प्रसार आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा था वहां प्रमुख चेहरे उक्त कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुई क्या उनसे आयोजन में शामिल होने की सहमति ली गई थी या नहीं या फिर बगैर सहमति की उनके नाम लिया जा थे। सहमति ली थी तो उनको आना था या फिर उनके बगैर सहमति की उनके नाम चलाए जा रहे थे। जिनमें प्रमुख रुप से भोपाल विधायक आरिफ मसूद एवं विदिशा विधायक सत्संग भार्गव का नाम भी शामिल था यह दोनों ही इस कार्यक्रम में नहीं आए इसके साथ कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में पड़ी खाली कुर्सियों को लेकर आपस में चर्चा करते हुए बोल रहे थे कार्यक्रम पूरी तरह से विफल रहा कह रहे थे। आयोजन से पहले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी आयोजन समिति एकत्रित नहीं कर पाई यदि सबको साथ लेकर कार्यक्रम किया होता तो शायद कुर्सियां भरी पड़ी हुई थी जिस हिसाब से कार्यक्रम हुआ उसको देखते हुए ऐसा ही लग रहा था तभी तो कार्यकर्ता भी अलग-अलग गुटों में कार्यक्रम में जाते हुए दिखाई दिए। जिसमें अल्प संख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख, कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।

Share:

बच्चों को डांटने पर पिता ने किया लाठी से हमला

Mon Mar 20 , 2023
जबलपुर। थाना पनागर में 31 वर्षीय सूरज बेन निवासी पड़रिया ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह चरगवां से अपने घर मोटर सायकल से वीरेन्द्र चौधरी को लेकर आ रहा था कि धुर्वे मोहल्ला में रोड किनारे तीन बच्चे लेट्रिंक कर रहे थे। जो उसकी तरफ एक बोल्डर फैंक दिये। उसने गाड़ी रोककर बच्चों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved