कानपुर (Kanpur) । कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र (naubasta police station area) में एक दिन दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर विवाद के बाद गुस्साए पति ने ब्लेड से अपनी पत्नी की नाक काट (nose cut) दी। इसके बाद इकलौती बेटी की गला कसकर हत्या (murder by strangulation) कर दी। फिर खुद भी फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर पत्नी के बयान दर्ज किए हैं।
बताया जा रहा है कि मछरिया बाजार, बाबा नगर निवासी छोटे शाह (36) पेशे के कार चालक था। वह पिछले कई वर्षों से अमौली के जिला पंचायत सदस्य बृजेश पटेल की कार चलाता था। इसके साथ ही वह अपनी पत्नी रूखसार, बेटी आरजू (14) व दो बेटों आरिफ और आर्यन के साथ नौबस्ता गल्लामंडी स्थित जिला पंचायत सदस्य के नव निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल पर रहते थे। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले आठ माह से पति से अलग रहती थी।
बेटी की हत्या कर फंदे से लटक कर जान देने वाला छोटे शाह पत्नी पर शक करता था, जिसे लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था। इससे तंग आकर ही रुखसार मायके चली गई थी। दोनों परिवार के लोगों ने पंचायत के बाद एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी किया था।
पूछताछ के दौरान रुखसार ने पुलिस को बताया कि पहले दिन तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन अगले दिन से छोटे दोबारा वही बर्ताव करने लगा था। बुधवार को भी वह बिना खाना खाए काम पर चला गया। देर रात करीब ढाई बजे घर आया। इस दौरान तीनों बच्चे सो रहे थे।
पति से जब उसने खाना खाने के लिए कहा तो पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विरोध पर ब्लेड से हमला कर जान लेने की कोशिश की। बेटी ने शांत कराना चाहा तो गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। रुखसार ने बताया कि उसने अपने पति का ऐसा क्रूर चेहरा पहले कभी नहीं देखा था। उस पर हमला करने के बाद जब उसने बेटी की गला दबकर हत्या कर दी थी तो वह डर के मारे एक कमरे में जा छिपी थी। इसी दौरान उसने फंदा लगा लिया। बृहस्पतिवार सुबह जब उसके दोनों बेटे आरिफ और आर्यन सोकर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
वारदात की सूचना पर पहुंचे दोनों परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। छोटे शाह के भाई अनीश का कहना था कि छोटे की पत्नी का एक युवक से संपर्क था। पिछले 14 साल में छोटे ने चार मकान बदले, लेकिन वह हर जगह पहुंच जाता था। जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था। वहीं रुखसार के चाचा शफीक का आरोप था कि छोटे नशेबाजी में अक्सर रुखसार के साथ मारपीट कर गालीगलौज करता था। उसके चरित्र पर भी सवाल उठाता था।
पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे पिता, बहन और मां को खून से लथपथ देख सहम गए थे। पुलिस टीम ने जब वारदात के संबंध में बच्चों से पूछताछ करनी चाही तो दोनों बयान बदल रहे थे। उनका दावा था कि जब वे सोकर उठे तो बहन का शव नीचे पड़ा मिला। नाक से खून का रिसाव हो रहा था, जबकि पिता का शव पंखे में चद्दर के सहारे लटक रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved