• img-fluid

    मॉब लिंचिंग-ट्रक में गायों को भरा देख गुस्साई भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, दो अन्य घायल

  • August 04, 2022

    नर्मदापुरम! मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सिवनीमालवा में मॉब लिंचिंग (mob lynching) का मामला सामने आया है। जहां भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक की जान ले ली, जबकि ट्रक डाइवर और एक अन्य व्यक्ति की हालात समान्य है। उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

    मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा में तीन युवक नंदरवाडा गांव से अमरावती ले जाने के लिए 30 मवेशी एक ट्रक में भरे थे। इसी दौरान गांव से 10 किमी दूर आए ही थे कि करीब दो दर्जन से अधिक लोग रोड पर खड़े जो गए। उन्होंने ट्रक रोकने की कोशिश की। भीड़ ट्रक में गायों को ठूंस-ठूंसकर भरा देख लोग भड़क गए और उन्होंने युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया हैद्य फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।



    बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सिवनीमालवा में मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात बराखड गांव में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गया ट्रक में 30 गोवंश भरे हुए थे। हादसे में 2 गायों की मौत हो गई. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक चालक और उसके दो साथियों के साथ जमकर मारपीट की। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां एक के युवक की मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पशु तस्करी के आरोप में पुलिस ने मृतक नजीर अहमद, शेख लाला, मुस्ताक अहमद तीनों निवासी अमरावती के खिलाफ पशु क्रूरता व तस्करी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    कांग्रेस का आरोप


    दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा गौ तस्करी में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। नरेंद्र सलूजा ने भाजपा पर आरोप लगाए है कि मॉब लिंचिंग में आरोपियों का भाजपा से जुड़ाव है। आरोपी को सजा देना कानून का काम है। भाजपा से जुड़े लोग कानून हाथ में ले रहे है।

    Share:

    चीन-ताइवान तनाव के बीच अजरबैजान और अर्मेनिया में छिड़ी जंग, पहाड़ी इलाके पर कब्जे को लेकर तनातनी शुरू

    Thu Aug 4 , 2022
    येरेवान/बाकू । चीन और ताइवान (China and Taiwan) के बीच जारी तनाव और जंग के खतरे के बीच दुनिया के दो अन्य देशों में जंग (War) शुरू हो गई है. अजरबैजान और अर्मेनिया (Azerbaijan and Armenia) के बीच एक बार फिर तनातनी शुरू हो गई है. अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved