नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है ‘पठान’. शाहरुख और दीपिका स्टारर फिल्म ‘पठान’ की कई फोटोज वायरल हुईं. इस बीच एक ऐसी फोटो भी सामने आईं जिसमें दीपिका ऐसे इशारे करते हुए नजर आ रही हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस समय स्पेन में हैं क्योंकि वे अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से आए दिन फोटोज वायरल हो रही हैं और अब जो ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं उसे लेकर काफी बज बना हुआ है. हालिया वायरल तस्वीरों में, दीपिका काफी गुस्से में लग रही हैं और इसके पीछे की वजह शायद पहले वायरल हुई तस्वीरों को माना जा रहा है.
इस पूरी घटना पर अपनी निराशा दिखाने के लिए दीपिका (Deepika Padukone) एक फोटोग्राफर को अपनी बीच की उंगली दिखा रही थीं, जबकि शाहरुख उनके साथ खड़े थे. तस्वीर में दीपिका को लॉन्ग विंटर जैकेट पहने देखा जा सकता है जबकि शाहरुख को हाथ में सिगरेट पकड़े देखा जा सकता है. हाल ही में सेट से एक और तस्वीर साझा की, जिसमें दीपिका को सफेद और नारंगी रंग के आउटफिट में देखा जा सकता है, जबकि SRK को शर्ट और डेनिम में, उन्होंने हाथ में ड्रिंक लिया हुआ है.
View this post on Instagram
पिछली लीक हुई तस्वीरों में दीपिका (Deepika Padukone) पूल सीक्वेंस करती नजर आई थीं और अपनी टीम के सदस्यों से बात भी करती नजर आई थीं, तभी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. फैंस उनके नए लुक को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को आखिरी बार 2018 में ‘जीरो’ में देखा गया था. दीपिका इससे पहले फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved