नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के तेवर देखकर भाजपा (BJP) भी चुनावी राज्यों में चौंकाने वाले नामों को टिकट देकर मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। कांग्रेस ने जिस तरह सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाने की योजना बनाई है, उसी तरह भाजपा भी टिकट वितरण के लिए सर्वे को आधार बनाने जा रही है और इसके लिए नए उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी।
कर्नाटक (Karnataka) में मिली हार के बाद इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनावी राज्यों विशेषकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा लगातार अपनी नई रणनीति पर काम कर रही है। इसी के तहत पिछले दिनों हुई भाजपा संगठन की बैठक में चुनाव से पहले एक अंदरुनी सर्वे करने की बात कही गई है, जिसमें दिग्गज और बड़े चेहरों को तरजीह न देते हुए ऐसे नए युवा और तेज तर्रार चेहरों को मैदान में उतारने की नई रणनीति तय की गई है। भाजपा तीनों राज्यों में इस बार नए चेहरे उतारकर चौंकाने वाले प्रत्याशी खड़े करेगी। इसके लिए पार्टी द्वारा अंदरुनी सर्वे कराया जा रहा है, जो एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने प्रत्याशियों के लिए तीन बार सर्वे करा लिया है और यदि कोई दावेदार असंतुष्ट नजर आया तो वे उसे सर्वे दिखाकर संतुष्ट कराएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved