डेस्क। बड़े शहरों में अपराध इस कदर बढ़ गए हैं कि आम आदमी तो क्या सेलेब्स भी इसका शिकार बनने से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। ताजा घटना फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आईं अभनेत्री निकिता दत्ता के साथ हुई छिनैती की है। उन्होंने परेशान होकर अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उम्मीद जताई है कि इससे लोगों मे थोड़ी जागरुकता आ सकती है।
निकिता ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है। वह बांद्रा की 14 नंबर सड़क पर रात करीब 7:45 बजे पैदल चल रही थीं। इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार आए और उनके सिर पर थपथपाया जिससे उनका ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर एक बदमाश ने निकिता के हाथ से फोन छीन लिया। इससे पहले कि निकिता कुछ कर पातीं, वो दोनों वहां से भाग निकले।
पहले तो निकिता को कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। जबतक उन्होंने खुद को संभाला और उनके पीछे भागने की कोशिश की तबतक वे बहुत दूर निकल चुके थे। वो तो आसपास के राहगीर अच्छे थे कि वे तुरंत निकिता की मदद के लिए आगे आए। एक शख्स ने तो अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वो तेजी से भागने में कामयाब हो गए। निकिता ने बताया कि उस वक्त मैं बहुत डर गई थी।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं लगातार रो रही थी। सौभाग्य से मेरे आसपास मौजूद लोग मददगार थे, जिन्होंने मुझे बिठाकर पीने के लिए पानी दिया। बाद में मैंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मैं यह सब इसलिए साझा कर रही हूं ताकि लोगों में ऐसी घटनाओं को लेकर थोड़ी जागरुकता आए और उन्हें बिना किसी गलती के अपनी मेहनत की कमाई से ऐसे हाथ न धोना पड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved