भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में शनिवार की सुबह सड़क हादसों (Road Accident) के नाम रही. राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड पर एक कार पलट गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर (accident driver) को अचानक झपकी आने के कारण हुआ.
वीआईपी रोड पर हादसा देक सीएम शिवराज ने रोका अपना काफिला
बता दें शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुफा मंदिर जा रहे थे. सीएम का काफिला वीआईपी रोड से गुजर रहा था, तभी रास्ते में सड़क हादसा देख सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रुकवाया. सीएम वाहन (CM Vehicle) से उतरकर घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की. सीएम के निर्देशन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों के अस्पताल रवाना होने के बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ.
खड़े ट्रक में घुसी कार
इधर राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र में बिलापुरा के समीप नेशनल हाईवे (Near National Highway) पर शनिवार तड़के चार बजे भीषण एक भीषण सड़क हादसा (fatal road accident) हो गया. एक तेज रफ्तार कार सड़र किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस घटना में कार के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उज्जैन जा रहे थे कार सवार
पचोर टीआई डीपी लोहिया के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे. ये लोग श्योपुर से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे. संभवत: ड्राइवर को नींद की झपकी आई और ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार में ही कार खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कार ड्राइवर सुनील यादव, अमित शर्मा, दीपक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य राममिलन और राजपाल गुर्जर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved