• img-fluid

    किम जोंग के फोटो और नाम से बाजार में बिक रहीं ऐसी-ऐसी चीजें, देखकर तानाशाह भी हो जाएगा बेकाबू

  • February 27, 2022

    सियोल: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लगातार चौथे दिन युद्ध जारी हैं. दुनिया की नजरें रूस और यूक्रेन पर टिकी हुई हैं. ऐसे में उत्तर कोरिया ने समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसकी जानकारी उसके पड़ोसी देशों ने दी है. किम ताबड़तोड़ मिसाइलों का परीक्षण कर रहे हैं. इससे अलग किम जोंग उन (Kim Jong Un) के नाम और फोटो लगे ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट बाजार में हैं जिसके बारे में उसने खुद भी सोचा न होगा.

    ‘जोकर की तरह बिक रहा तानाशाह’: इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप किम जोंग उन के प्रशंसक हैं या फिर आलोचक. किम जोंग उन को लेकर जहां दुनियाभर की सरकारें सशंकित रहती हैं, वहीं लोगों के बीच किम जोंग उन एक तरह से जोकर की तरह बिक रहे हैं.

    अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स: द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में किम जोंग उन (Kim Jong Un) की थीम वाले कई तरह के अजीबोगरीब सामान बिक रहे हैं और आप चाहें तो किम जोंग उन कंडोम से लेकर किम जोंग उन अंडरवियर तक खरीद सकते हैं. वहीं, किम जोंग उन की तस्वीर वाले अंडरवियर की कीमत करीब 15 से 20 डॉलर है. कंपनी ने दावा किया है कि, ये किम जोंग उन की तस्वीर वाला अंडरवियर काफी अच्छी क्वालिटी की है और रिंगस्पन कॉटन से बना है. कंपनी ने कहा है कि, इस अंडरवियर को पहनने वाला शख्स खुद को शरारती महसूस कर सकता है.


    किम की फोटो वाले मास्क: बाजार में किम जोंग उन की तस्वीर वाले कंडोम, अंडरवियर, कैलेंडर, थोंग्स, कंडोम, और सेक्स टॉयज तक खुले आम बिक रहे हैं.

    अजब गजब प्रोडक्ट्स से पटा बाजार: अपने एटम बम के फितूर में पगलाए तानाशाह का मुस्कराता चेहरा इन प्रोडक्ट्स पर चमक रहा है. किम ने भले ही मानवता के खिलाफ कई संगीन अपराध किए हों लेकिन वो इन कपड़ों और प्रोडक्ट्स यहां तक की अपने नए निकनेक को जानकर कैसा रिएक्शन देगा, कोई नहीं जानता.

    यहां मिल रहा सामान: किम जोंग उन की तस्वीर वाली इन सभी चीजों को अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी CAFE PRESS से खरीदा जा सकता है. वहीं नॉवेल्टी कंडोम वेबसाइट sayitwithacondom.com ने भी उत्तर कोरिया के तानाशाह की थीम पर अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट लॉन्च किया है. नए प्रोडक्ट को ‘बूम’ (Boom) नाम दिया गया है इसकी कीमत 222 रुपये रखी गई है.

    तानाशाह का ऐसा मजाक: रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन की तस्वीरों वाले ये सामान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. खासकर किम जोंग के हंसने वाली तस्वीरों की बाजार में काफी डिमांड है.

    ट्रेंडी मग: इन सामानों में ऐसे खूबसूरत मग भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसके अलावा रैंचियर की तरफ किम जोंग उन की थीम वाला सेक्स टॉय भी बाजार में उतारा गया है, जिसकी कीमत करीब 1600 रुपये है.

    Share:

    बिना UAN नंबर के PF खाते से निकाल सकते हैं पैसा! पीएफ बैलेंस भी कर सकते हैं चेक, ये रहा तरीका

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि आपको अपना पीएफ का बैलेंस चेक करना होता है और आप यूएएन नंबर (UAN Number) भूल गए होते हैं. ऐसे में, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप बिना यूएएन नंबर (UAN Number) के भी पीएफ एकाउंट का बैलेंस (PF Account Balance) बेहद आसानी से चेक कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved