img-fluid

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे में धुआं देख स्टेशन मास्टर ने रूकवाई ट्रेन, बचाई हजारों लोगों की जान

  • March 30, 2025

    सहारनपुर । लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन (Lucknow-Chandigarh Express Train) के आखिरी डिब्बे में अचानक धुआं उठने हड़कंप मच गया। सहारनपुर के सरसावा रेलवे स्टेशन (Sarsawa Railway Station) पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे स्टेशन मास्टर की जानकारी पर गाड़ी रुकवाकर खामी दूर कराई गई। समय पर जानकारी मिलने से गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन सरसावा स्टेशन से यमुनानगर की तरफ पांच किलोमीटर दूर जा चुकी थी। जानकारी पर इमरजेंसी ब्रेक लगवाकर ट्रेन की तकनीकी खामियों को दूर कर रवाना किया गया।

    घटना शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है। लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को सरसावा में स्टेशन मास्टर प्रवीश चौधरी हरी झंडी दिखाने प्लेटफार्म पर आए। ट्रेन पास होने के बाद उनकी नजर अंतिम बोगी पर गई तो वहां धुआं उठ रहा था। यह देख स्टेशन मास्टर केबिन में पहुंचे तथा ट्रेन को रुकवाया। तब तक ट्रेन सरसावा से पांच किलोमीटर दूर यमुनानगर की ओर जा चुकी थी जिसे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। इसके बाद तकनीकी टीम ने ओएचई वायर काटकर धुएं वाले डब्बे की तकनीकी खामी दूर की। करीब 25 मिनट रुकने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

    इस मामले में स्टेशन मास्टर प्रवीश चौधरी ने बताया कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे (एसएलआर) के पहिए से धुंआ निकल रहा था। आग की चिंगारियां भी देखी गई। ट्रेन स्टेशन पार हो चुकी थी। ट्रेन आगे जाकर रुकी तो चेक किया गया तो गाड़ी के ब्रेक जाम पाए गए। आइसोलेट कर ट्रेन को चलाया गया। अंबाला में ट्रेन को ठीक कराया गया। अगर इसी हालत में गाड़ी कलानौर तक पहुंच जाती तो डिब्बे में आग लगने की पूरी संभावना थी।

    Share:

    दिशा सालियान की मौत में पिता भी जिम्मेदार, मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट ने चौंकाया

    Sun Mar 30 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) की कथित आत्महत्या पर भी सवाल उठने लगे। दिशा के पिता इसे सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर करार दे रहे और मामले में आदित्य ठाकरे पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे। लेकिन अब मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved