मुंबई। रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) की डेब्यू फिल्म आजाद का गाना ‘उई अम्मा’ रिलीज हो चुका है। गाने में राशा की डांस परफॉरमेंस देख आपको उनकी माँ रवीना की याद जरूर आ जाएगी। फिल्म की कहानी आजादी से पहले की है तो तबेले में लोगों के झुंड के बीच राशा अपनी अदाएं बिखरने में कामयाब लग रही हैं। उन्हें ऐसे डांस करते देख कोई नहीं कहेगा कि ये उनकी पहली फिल्म है। राशा न सिर्फ डांस स्टेप फॉलो कर रही हैं बल्कि अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से भी कमाल कर रहीं हैं।
आजाद एक हिंदी एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। अभिषेक इससे पहले सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का भी डायरेक्शन कर चुके हैं। आजाद से अभिषेक, राशा और अमन को लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म ब्रिटिशों के आने से पहले के भारत के समय में सेट है। इस कहानी का असली हीरो फिल्म का घोड़ा आजाद है। टीजर में अजय देवगन और अमन देवगन के किरदार को घोड़े आजाद के साथ देखा जा सकता है। टीजर में एक झलक राशा की भी नजर आई है जिसमें उन्हें एक विदेशी लड़की के किरदार में दिखाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved