इंदौर। बीती 17 सिंतबर को रेलवे पटरी पर एक महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिली थी। यह मामला आत्महत्या का निकला। महिला ने पति की प्रताडऩा से तंग आकर अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी। गौतमपुरा पुलिस ने बताया कि कौशल्याबाई कुर्मी निवासी डाक बंगला पीथमपुर, उसकी 9 वर्षीय बेटी तपस्या और 7 वर्षीय बेटे तन्मय के शव औसरा रेलवे स्टेशन स्टेशन से 400 मीटर दूर मिले थे।
इसके बाद पुलिस ने जांच की और कौशल्याबाई के मायके वालों के बयान भी लिए, जिसमें साफ हुआ कि उसका पति राजेश उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। राजेश को कौशल्याबाई के पिता नारायणसिंह ने समझाया भी था, लेकिन उसकी प्रताडऩा कम नहीं हो रही थी। इसके बाद कौशल्याबाई ने बेटे तन्मय और बेटी तपस्या के साथ जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने तीनों की आत्महत्या के मामले में पति राजेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved