img-fluid

कार्तिक आर्यन को एयरपोर्ट पर देखते ही ये दो लड़कियां पड़ गई पीछे, एक्‍टर दिया ऐसा रिएक्‍शन

March 23, 2022

मुंबई। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan ) हाल में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट (Spot in Mumbai Airport) हुए. उनका एयरपोर्ट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan ) की दो फीमेल फैन्स (Female fans)उनको फॉलो करती नजर आ रही हैं. फैंस ने बाद में उन्हें गुलाब का फूल गिफ्ट किया. इस वीडियो में एक पैपराजी कार्तिक से उन दोनों लड़कियों को प्रपोज करने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. कार्तिक उनसे हाथ मिलाते और बाय बोलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
पैपराजी विरल भयानी ने यह वीडियो (Viral Bhayani Video) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कार्तिक आर्यन को गुलाबी हुडी वाले स्वेटशर्ट में देखा जा सकता है. वह एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी पीछे से दो लड़कियों को गुलाब के गुलदस्ते के साथ उनके पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है. पहले एक लड़की कार्तिक को गुलाब देती हैं.



कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan Fans Video) को गुलाब देते हुए लड़की कहती है, “यह आपके लिए. इतना अनमोल होने के लिए धन्यवाद.” एक पैपराजी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अच्छे से घुटने पे बैठा के प्रपोज करो ना.” फिर दूसरी लड़की कहती है, “मेरा आज जन्मदिन है.” और कार्तिक को गुलदस्ता प्रदान करता है, जिसे वह लेने से इंकार कर देते हैं. लड़कियां बाद में जाने से पहले उनका शुक्रिया अदा करती हैं.
एक फैन ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan Viral Video) के इस वायरल वीडियो पर कमेंट किया, “तगड़ी फीमेल फॉलोइंग है लाइक सीरियसली.” एक अन्य फैन ने कमेंट में लिखा, “यह वीडियो बहुत प्यारा है.” एक अन्य फैन ने लिखा, “हाहाहाहा जिस तरह वह शरमा रहे हैं, वो पसंद है.” हालांकि कई लोगों ने उनकी फैंस को पैड पीआर स्टंट बताया है.
पिछले साल, कार्तिक आर्यन ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फैन फॉलोइंग और लोगों से मिलने वाले प्यार के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, “यह अच्छा लगता है कि मेरे नाम के साथ कई खिताब जुड़े हैं. कई बार मेरे पोज भी ट्रेंड करने लगते हैं. कुछ महीने पहले मेरे फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘पोज लाइक कार्तिक आर्यन’ शुरू किया था. मैं खुश हूं और लोगों से इतना प्यार पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.”

Share:

मॉनिटर लिजर्ड ने अपना सिर टीन के डिब्‍बे में फंसा लिया, ऐसे किया रेस्क्यू

Wed Mar 23 , 2022
आगरा। ताजनगरी में मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizard) का सिर टिन के डिब्बे में फंस (head stuck in tin can) गया. आसपास के लोगों ने एसओएस (Sos) को इसकी सूचना दी. इसके बाद वहां पहुंची टीम ने मॉनिटर लिजर्ड का रेस्क्यू (rescue operation) किया है. वाइल्डलाइफ एसओएस रेस्क्यू हेल्पलाइन को वन्यजीवों के संकट में होने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved