न्यूयॉर्क: रूस में जन्मी एक महिला ने अपनी अमेरिकी हमशक्ल को देखकर एक साजिश रची. रूसी महिला ने अमेरिकी महिला की पहचान चुराने के लिए उसके मर्डर का प्लान बनाया. उसे जहरीला चीज़ केक खिलाकर मारने की कोशिश की. यह सब कुछ महिला ने उसकी पहचान चुराने के लिए किया. यह घटना 7 साल पुरानी है, जिसकी सुनवाई अमेरिकी अदालत में गुरुवार को हुई.
47 वर्षीय विक्टोरिया नासीरोवा को न्यूयॉर्क में एक जूरी द्वारा हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया, क्वींस शहर के जिला अटॉर्नी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. इस अपराध के लिए उसे 21 मार्च को सजा सुनाई जानी है. माना जा रहा है कि उसे 25 साल तक की जेल की सजा काटनी पड़ सकती है.
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, नासीरोवा अगस्त 2016 में अपनी 35 वर्षीय हमशक्ल के घर गई और गिफ्ट के तौर पर उसे चीज़ केक दिया. दोनों की शक्ल एक दूसरे से मिलती-जुलती थी. दोनों रूसी बोलती थीं, काले बाल थे, त्वचा का रंग एक जैसा था और अन्य शारीरिक गुण भी एक जैसे थे. मानों जुड़वा बहनें हों.
महिला ने जब केक खाया तो वह बीमार होने लगी. अगले दिन, उसके एक दोस्त ने पीड़िता को बेहोश पाया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया कि उसके चारों ओर गोलियां बिखरी हुई थीं ताकि ऐसा लगे कि उसने खुद को मारने की कोशिश की थी.
जब पीड़िता अस्पताल में इलाज के बाद घर लौटी, तो उसका पासपोर्ट, एम्प्लॉयमेंट कार्ड, गहने और अन्य कीमती सामान गायब थे. कानून प्रवर्तन एजेंटों ने चीज़ केक का परीक्षण किया और पाया कि यह डीए के कार्यालय के अनुसार फेनाज़ेपम नाम के एक अत्यधिक शक्तिशाली पॉइज़न के साथ दिया गया था. ब्रुकलिन में रहने वाली नासीरोवा को मारपीट, गैरकानूनी कारावास और चोरी का भी दोषी ठहराया गया था. कोर्ट उसे 21 मार्च को सजा सुनाने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved