img-fluid

एड देख ग्राहक बनकर आया जालसाज ट्रायल के नाम पर बाइक लेकर चंपत

February 14, 2021

भोपाल। ओएलएक्स में अपनी बाइक बेचने का विज्ञापन जारी करना एक इंजीनियरिंग छात्र को महंगा पड़ गया। उसकी बाइक को एक युवक कल दोपहर देखने आया और ट्रायल के नाम पर लेकर चंपत हो गया। गोविंदपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा कसी है। हुलिये के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। गोविंदपुरा थाने के एएसआई मुकेश स्थापक ने बताया कि रोशन सोनी पिता बृजकिशोर सोनी (19) शंकर नगर बरखेड़ा पठानी का रहने वाला है और कॉलेज का छात्र है। उसके दोस्त आशीष रंजन के भाई नितिन शाह भी भोपाल में रहते हैं। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका है। गत दिनों रोशन सोनी अपने दोस्त आशीष रंजन से मिलने गया था, जहां उसके बड़े भाई नितिन शाह पिता श्यामलाल शाह ने अपनी पुरानी यामाहा बाइक (एमपी-04-क्यूटी-3669) को बेचने की बात कही। रोशन के कहे अनुसार नितिन शाह ने अपनी सवा लाख रुपए की 2019 माडल यामाहा बाइक आर-51 को बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स पर दे दिया था। कल उक्त बाइक को रोशन चेक कराने के लिए चेतक ब्रिज के पास यामाहा शोरूम लेकर गया था। वहां से वह लौटकर बरखेड़ा स्थित निवास आ ही रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फ ोन कर कहा कि मैंने बाइक का विज्ञापन देखा है, बाइक खरीदनी है। रोशन ने उसे चेतक ब्रिज चौराहे पर बुला लिया। कुछ देर में 20 वर्षीय युवक बाइक का ट्रायल लेने चेतक ब्रिज पहुंचा, जहां जालसाज युवक ट्रायल के बहाने बाइक चलाने के लिए लिया और रफू चक्कर हो गया। वह लौटकर आया ही नहीं। देर शाम तक जिस मोबाइल नंबर से जालसाज से संपर्क किया था, उस पर फ ोन लगाते रहे, लेकिन नंबर बंद आने लगा। इसके बाद रोशन ने गोविंदपुरा थाने में शिकायत कर दी। एएसआई ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी जिस सड़क पर ट्रायल लेने के लिए निकला था, उस रास्ते के सीसीटीवी फु टेज चेक किए जा रहे हैं।
—————-

Share:

राजधानी में कल से बदलेगा मौसम

Sun Feb 14 , 2021
दो दिन छाएंगे बादल, मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश भी होगी भोपाल। हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। इस वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दिन भी धूप में तल्खी महसूस होने लगी है, लेकिन रात में गुलाबी ठंड बरकरार है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved