नई दिल्ली। एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) एक बार फिर चर्चा में छा गए हैं। लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह उनकी कोई फिल्म या सीरीज नहीं बल्कि उनका सादगी भरा अंदाज है। दरअसल, बॉबी देओल अपने कजिन अभय देओल (Abhay Deol) के साथ डिनर के लिए गुरुवार की शाम मिले थे।
दोनो एक्टर्स ने इस दौरान ब्लू टी-शर्ट और डेनिम के साथ ट्यूनिंग की थी। रेस्टोरेंट से निकलते वक्त कुछ गरीब बच्चों और फैन्स ने आकर बॉबी देओल को घेर लिया। फिर बॉबी देओल ने जो किया, उसे देखकर अब लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। सिर्फ यही नहीं उनके इस बिहेवियर को देखकर लोगों को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई।
गरीब बच्चों से गले मिले बॉबी देओल
सेलेब्स फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि बॉबी देओल और अभय देओल को देखते ही गरीब बच्चे भागकर उनके पास आ जाते हैं। इतना ही नहीं बच्चे एक्टर को गले लगाने लगते हैं, तो इस पर बॉबी भी बच्चों को गले लगाते हैं और सबसे प्यार से मिलते हैं। इसके बाद सभी के साथ दोनों एक्टर्स फोटो क्लिक कराते हैं।
View this post on Instagram
फैन्स को आई सुशांत की याद
बॉबी देओल का ये अंदाज देखकर उनके फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘देओल हमेशा से अच्छे रहे हैं।’ तो वहीं अन्य एक ने लिखा- ‘दोनों भाई एक जैसे ही हैं।’ अन्य एक यूजर ने कमेंट किया- ‘इन्हें हम कहते हैं जेंटलमेन।’ तो वहीं एक फैन ने लिखा- ‘ऐसे होते हैं, हीरो जो गरीबों को भी प्यार देते हैं।’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘हमारा सुशांत भी ऐसा ही था।’
बॉबी देओल की आश्रम 3 का इंतजार
बॉबी देओल के फैन्स को उनकी वेब सीरीज आश्रम 3 का इंतजार है। एक्टर अपनी हिट फिल्मों के लिए तो मशहूर थे ही अब ओटीटी पर भी वह हिट हो चुके हैं। वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने निगेटिव रोल निभाया है, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। एक्टर की सीरीज का तीसरा पार्ट भी आना है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। आखिरी बार एक्टर फिल्म लव हॉस्टल में नजर आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved