img-fluid

तस्वीरों में देखिए कितना भयानक है उस जगह का मंजर जहां तीन ट्रेनें हुई हादसे का शिकर

June 03, 2023

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के बाद रेलवे की तरफ से मृतकों की परिजनों को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 2 लाख रूपय की मदद करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद देने की बात कही गई है.

बालासोर रेल शुक्रवार शाम करीब 7 बजे के लगभग हुआ. जानकारी के मुताबिक हादसे में सबसे पहले बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर कर दूसरी पटरी में तेजी से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी से टकरा गए.

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा तीन ट्रेनों यानि मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस के आपस में टकराने की वजह से हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया.

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट्स बदल दिए गए हैं और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक का भी आदेश दिया है.

ट्रेन हादसे के कई घायलों को गोपालपुर, खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह से बालासोर से लेकर भुवनेश्वर तक के अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं.

 

 

Share:

Odisha Train Accidents: वर्ष 2011 के बाद हुए ये आठ बड़े रेल हादसे

Sat Jun 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले (Balasore District) में बहानागा रेलवे स्टेशन (Bahanaga Railway Station) के पास शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा (horrific train accident) हो गया। स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर (collision of three trains) हो गई। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने शुक्रवार देर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved