img-fluid

चिमनबाग मैदान में सुरक्षा के लिए रहेगी चुनौती

November 22, 2022

अग्रिबाण ने 12 नवम्बर को ही प्रकाशित की थी खबर….‘खालसा से उठ सकता है राहुल का डेरा’

चारों ओर से खुला है मैदान, छोटे मैदान में रहेगा राहुल का कंटेनर

इन्दौर। आखिरकार खालसा स्टेडियम का नाम राहुल गांधी की यात्रा से हटाना ही पड़ा। अग्रिबाण ने 12 नवम्बर को ही प्रकाशित कर दिया था कि राहुल गांधी का डेरा खालसा स्टेडियम से उठ सकता है और उस पर आखिरी मुहर राहुल की टीम ने लगा दी। अब चिमनबाग मैदान तय किया गया है, लेकिन यहां सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। परसों ही कांग्रेस नेताओं ने इस मैदान का निरीक्षण किया था। राहुल और अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए पीछे की ओर छोटे मैदान में कंटेनर खड़े करना तय किया है। इसके बाद मुख्य मैदान पर दूसरे नेताओं के कंटेनर खड़े होंगे। राहुल जब यहां रहेंगे, तब उनकी सुरक्षा को लेकर चारों ओर से पुलिस बल लगाना होगा। कुछ नेताओं को होटल में भी ठहराया जा सकता है। इंदौर में यात्रा आने में 5 दिन बचे हैं और राजबाड़ा के आसपास कांग्रेसियों ने पोस्टर लगाना शुरू कर दिए हैं।


मुख्यमंत्री भूपेश और गहलोत इंदौर आएंगे

27 नवम्बर को इंदौर में यात्रा पहुंचेगी, तब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या सचिन पायलट भी उसमें शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक अभी उनका फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन भूपेश बघेल तो ढाई सौ लोगों के साथ आ रहे हैं।

प्रभारी ने कहा-ऐतिहासिक हो यात्रा

यात्रा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी बनाए गए इंदौर जिले के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कल 4 नंबर विधानसभा में बैठक ली और पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि यात्रा का स्वागत मालवा की संस्कृति के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसा न हो कि फोटोबाजी और मुंह दिखाई के चक्कर में अनुशासन का पालन न हो। मैं सब पर नजर रखूंगा और जो अच्छा काम करेगा, उसका संगठन ध्यान रखेगा।

सांवेर में अब शुक्ला के फार्म हाउस पर रुकेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी पहले सांवेर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन जेल के सामने एक खाली कॉलोनी में रुकने वाले थे, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अब वे बारोली में विधायक संजय शुक्ला के फार्म हाउस में रुकेंगे। कल स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने फार्म हाउस का निरीक्षण भी किया। यहीं सभी वरिष्ठ नेता रुकेंगे और आसपास उनके कंटेनर खड़े रहेंगे। इस दिन राहुल गांधी और पदयात्री मालवी भोजन का आनंद लेंगे।

दिग्गी का नाचते हुए वीडियो वायरल

कल सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ। यात्रा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेशकी बॉर्डर पर पहुंच चुकी है। राहुल गुजरात में सभा लेने पहुंचे हैं। इस बीच कल भारत जोड़ो यात्रा के यात्री दिग्गी के साथ नाचे। दिग्गी ने एक-एक कर वरिष्ठ नेताओं को भी नचाया। पहली बार दिग्गी का नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वैसे जहां यात्रा रात रुकती है वहां इस प्रकार के छोटे-मोटे कार्यक्रम रखे जाते हैंं।

Share:

कमरे का ताला तोड़कर पाईप एवं नोजल चुराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Tue Nov 22 , 2022
चुराये हुये 52 हजार रूपये कीमती नोजल एंव पाईप जप्त जबलपुर। बरेला पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर पाईप व नोजल चुराने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल ने बताया कि 20 नवंबर को रात्रि 11:15 बजे आकाश पाठक उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया कला ने रिपोर्ट दर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved