• img-fluid

    CM केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, घर के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन

  • April 25, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी चूक सामने आई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के ऊपर संदिग्ध ड्रोन (drone) उड़ता हुआ दिखाई दिया. सीएम आवास (CM Housing) पूरी तरह से नो फ्लाई जोन (no fly zone) में रहता है. नो फ्लाई जोन में ड्रोन दिखाई देने के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में लगे हुए हैं.

    सीएम आवास के ऊपर संदिग्ध ड्रोन उड़ाए जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को मिली. पुलिस पता कर रही है कि सीएम आवास के आस-पास किन लोगों के पास रजिस्टर्ड ड्रोन हैं. ड्रोन रखने वालों के रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को Z प्लस सुरक्षा मिली हुई है. इसके पहले भी कई बार सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है. पिछले साल मार्च के महीने में केजरीवाल के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी.


    सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे. यह प्रदर्शन द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर किया जा रहा था. सीएम केजरीवाल ने फिल्म खिलाफ विधानसभा में बयान दिया था. इसी को लेकर बीजेपी के समर्थक उग्र हो गए थे. सीएम आवास पर पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए दरवाजे तक पुहंच गए थे. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो को भी तोड़ दिया था.

    दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा बहुत सख्त रहती है. गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली के सीएम को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. इसमें एस्कॉर्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम समेत बड़ी संख्या में सादी वर्दी में पुलिस भी रहती है. सीएम की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल रहते हैं. वहीं, घर में आने वाले हर किसी की पुख्ता जांच होती है. पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है. तभी उस व्यक्ति की सीएम आवास में एंट्री मिलती है.

    Share:

    अरविंद केजरीवाल ने MP में इन 4 नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

    Tue Apr 25 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने चार सह प्रभागियों की नियुक्ति की है. जिसकी सूची जारी कर दी गई है. सह प्रभारी (in charge of co)- प्रवीण देशमुख, शैरी कलसी, मजींदर सिंह लालपुरा और दिनेश चड्डा को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक प्रभारी और एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved