उज्जैन। 29 नवंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंथपिपलई से उज्जैन नगर में प्रवेश करेगी और सामाजिक न्याय परिसर में उनकी सभा होगी। श्री गांधी के यात्रा मार्ग की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए 2 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा।
एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा से पहले पंथ पिपलई से लेकर आगर रोड तक सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया जाएगा और यात्रा मार्ग पर रहने वाले लोगों के नाम-पते भी लिखे जा रहे हैं। कुल 2 हजार पुलिस जवानों का बल पूरे यात्रा मार्ग और सभा स्थल तक मौजूद रहेगा। पैदल यात्रा के दौरान भी किसी को वहाँॅ घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस ने सुदामा नगर और आसपास के रहवासी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। 29 नवंबर को पूरे क्षेत्र में विशेष निगाह रखी जाएगी।