गुना। 14 फरवरी को प्रतिवर्ष वैलेन्टाइन-डे के रूप में मनाया जाता है । वैलेन्टाइन-डे के दिन जहां एक तरफ प्रेमी जोडे इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं तो वहीं शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव की भी संभावनाएं रहती हैं । इसको मद्देनजर रखते हुए गुना शहर सहित संपूर्ण जिलेभर के सभी पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, इस दौरान कानून का उल्लंघन करने वालों पर गुना पुलिस की ओर से कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी । पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि वैलेन्टाइन-डे पर जिले में सुरक्षा को लेकर गुना पुलिस पूर्णत: तत्पर है, इस दौरान संपूर्ण जिलेभर में पुलिस का कठोर पहरा रहेगा । इसके लिये जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, पार्क इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जावेगा।
इसके साथ ही होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट आदि के संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । यदि किसी स्थान पर उपद्रव या किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उपद्रवियों पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाएगी। गुना पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जहां पर प्रेमी जोडों द्वारा वैलेन्टाइन-डे सैलीब्रेट करने की संभावनायें हैं । इन सभी जगहों पर पुलिस का कडा पहरा रहेगा एवं इन जगहों पर पुलिस की मोबाईल पार्टियां भी लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगी । इसके अतिरिक्त पुलिस की सीसीटीव्ही टीम भी सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से गतिविधियों पर लगातार निगरानी करती रहेगी और किसी भी प्रकार की घटना के प्रकाश में आते ही संबंधितों के विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जावेगी और सोशल मीडिया पर अफवाह या अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved