लाहौर। पाकिस्तान(Pakistan) के एक हॉस्पिटल में जो हुआ, उसे जानकर हैरान रह जाएंगे. यहां एक पूर्व सिक्योरिटी गार्ड (former security guard) ने खुद को डॉक्टर बताकर महिला मरीज की सर्जरी (surgery) कर डाली. खबरों के मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ, जब सर्जरी(surgery) के दो सप्ताह बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. परिवार के लोग उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. इस दौरान उन्हें पता चला कि सर्जरी करने वाला डॉक्टर नहीं, बल्कि हॉस्पिटल का सिक्योरिटी गार्ड था.
पाकिस्तान के लाहौर स्थित मेयो हॉस्पिटल (Mayo Hospital in Lahore)की ये पूरी घटना है. बताया गया है कि यहां पर शमीमा बेगम नाम की 80 वर्षीय महिला दो सप्ताह पहले पीठ में हुए घाव की सर्जरी कराने के लिए गई थी. शमीमा बेगम की सर्जरी तो हुई, लेकिन ये सर्जरी डॉक्टर ने नहीं, बल्कि हॉस्पिटल के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड ने की.
हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ‘यह बहुत बड़ा अस्पताल है. ऐसे में हर समय हम इस बात से अपडेट नहीं रह सकते हैं कि कौन क्या कर रहा है.’ इस अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ऑपरेशन थियेटर में सिक्योरिटी गार्ड ने कैसी सर्जरी की थी. उस दौरान एक क्वालिफाइड टेक्निशियन भी उसके साथ मौजूद था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved