जम्मू। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में शोपियां जिले के चीरबाग द्रगाड (Cheerbagh Dragad) इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (Police, Army and CRPF) की एक संयुक्त टीम (combined team) ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर चीरबाग द्रगाड गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग (firing) शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved